25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महकमे में हुआ फेरबदल

संवाददाता,आरा जिलाधिकारी ने संचिकाओं के त्वरित निष्पादन को लेकर वरीय पदाधिकारियों के बीच नये सिरे से कार्यो का बंटवारा किया है. जिलाधिकारी द्वारा किये गये कार्य बंटवारे से अपर समाहर्ता के कद बढ़ गये हैं. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने समाहरणालय स्थित विभिन्न प्रशाखाओं एवं कार्यालयों से संबंधित संचिकाओं के त्वरित निष्पादन को लेकर अपर […]

संवाददाता,आरा

जिलाधिकारी ने संचिकाओं के त्वरित निष्पादन को लेकर वरीय पदाधिकारियों के बीच नये सिरे से कार्यो का बंटवारा किया है. जिलाधिकारी द्वारा किये गये कार्य बंटवारे से अपर समाहर्ता के कद बढ़ गये हैं. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने समाहरणालय स्थित विभिन्न प्रशाखाओं एवं कार्यालयों से संबंधित संचिकाओं के त्वरित निष्पादन को लेकर अपर समाहर्ता और उप विकास आयुक्त के बीच नये सिरे से कार्यो का बंटवारा किया है. डीएम ने कहा कि कार्यालयों से संबंधित संचिकाओं का निष्पादन वरीय पदाधिकारियों के माध्यम से मेरे पास भेजा जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए पूर्व में निर्गत सभी आदेश को रद्द करते हुए नये सिरे से कार्य का बंटवारा किया गया है. अपर समाहर्ता सुरेश कुमार सिन्हा को राजस्व, भू-अजर्न, निबंधन, सामान्य, जिला सैनिक कल्याण, जिला आपदा, सूचना का अधिकार, जिला अभिलेखागार, जिला नजारत, उत्पाद, खनन, जिला लेखा, वाणिज्यकर, जिला स्थापना, जिला भविष्य निधि, जिला शस्त्र तथा जिला नीलाम पत्र प्रशाखा का दायित्व सौंपा गया है. वहीं उप विकास आयुक्त सुरेश कुमार शर्मा को विकास, पंचायत राज, सामाजिक सुरक्षा, कल्याण, कृषि, आत्मा, उद्यान, शिक्षा, स्वास्थ्य, आइसी डीएस, जिला योजना, जिला निर्वाचन, जिला बीस सूत्री, जिला शहरी विकास अभिकरण, सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना, जिला उद्योग, बैंकिंग, जिला सांख्यिकी, जिला विधि, लोकायुक्त, मानवाधिकार, आरटीपीएस, जिला खेल, श्रम, नेहरू युवा केंद्र, पशुपालन, राष्ट्रीय बचत, जन शिकायत तथा जिला जनसंपर्क कार्यालय और उक्त प्रशाखा का दायित्व सौंपा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें