ePaper

मछली के विवाद में गयी जान

19 Aug, 2015 1:11 am
विज्ञापन
मछली के विवाद में गयी जान

आरा:उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव स्थित खजुआता नहर के समीप नट जाति के एक ही परिवार के चाचा – भतीजे को पहले चाकू से गोद कर फिर गला दबा कर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही उदवंतनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर […]

विज्ञापन
आरा:उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव स्थित खजुआता नहर के समीप नट जाति के एक ही परिवार के चाचा – भतीजे को पहले चाकू से गोद कर फिर गला दबा कर हत्या कर दी गयी.
घटना की सूचना मिलते ही उदवंतनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटना से गुस्साये मृतक के परिजनों ने मिशन स्कूल के समीप ओवरब्रिज पुलिस लाइन मुख्य मार्ग जाम कर दिया. इस कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया.
मृतक के परिजनों के अनुसार पैसे के लेन-देन में सोमवार की देर शाम अनाइठ के रहनेवाले दबंगों ने जबरन बोलेरो गाड़ी पर बैठा कर धर्मेद्र व वीरेंद्र को दूसरी जगह ले जाकर हत्या कर दी. मंगलवार की अहले सुबह पुलिस को जानकारी लगी कि दो युवकों का शव उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव स्थित खजुआता नाहर के समीप पड़ा है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक की पहचान चाचा धर्मेद्र महाराणा प्रताप नगर व वीरेंद्र की पहचान भतीजे के रूप में की गयी. मृतक के भाई के बयान पर विनय चौधरी, गुड्डू चौधरी समेत पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
उदवंतनगर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. इधर इस घटना से गुस्साये मृतक के परिजनों ने नवादा थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप नगर के समीप ओवरब्रिज पुलिस लाइन मुख्य मार्ग जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. सड़क जाम कर रहे लोग नामजदों को पकड़ने की मांग कर रहे थे. बाद में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया कि अपराधी जल्द ही गिरफ्त में होंगे, तब जाकर जाम हटा. दूसरी ओर नामजदों की गिरफ्तारी के लिए उदवंतनगर थाना पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर रही है.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar