ePaper

धूमधाम व शान से फहराया तिरंगा

17 Aug, 2015 12:07 am
विज्ञापन
धूमधाम व शान से फहराया तिरंगा

वीर कुंवर सिंह रमना मैदान में सूबे के सहकारिता मंत्री सह प्रभारी मंत्री भोजपुर जय कुमार सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सूबे के विकास के लिए संकल्पित है. उन्होंने जिले के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला. इस मौके पर जिलाधिकारी […]

विज्ञापन

वीर कुंवर सिंह रमना मैदान में सूबे के सहकारिता मंत्री सह प्रभारी मंत्री भोजपुर जय कुमार सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सूबे के विकास के लिए संकल्पित है. उन्होंने जिले के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला.

इस मौके पर जिलाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद यादव, एसपी नवीन चंद्र झा, महापौर सुनील कुमार, विधान पार्षद राधा चरण साह, जिप अध्यक्ष फुलवंती देवी उपस्थित थी. झंडोत्तोलन के बाद मंत्री ने परेड की सलामी भी ली. वहीं सिविल कोर्ट में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार झा, बार एसोसिएशन में अध्यक्ष रामाधार सिंह, समाहरणालय में जिलाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद यादव, नगर निगम में महापौर सुनील कुमार, जिला पर्षद कार्यालय में अध्यक्ष फुलवंती देवी, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ अनिल कुमार, आरक्षी अधीक्षक कार्यालय में एसपी नवीन चंद्र झा ने झंडा फहराया. इसके अलावे सरकारी कार्यालयों में झंडा फहराया गया.

विभिन्न पार्टी कार्यालयों में भी हुआ झंडोत्तोलन

जिले के विभिन्न पार्टियों ने भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया. कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद सिंह, भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह, जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, राजद कार्यालय में जिलाध्यक्ष लेताफत हुसैन, रालोसपा कार्यालय में कुमार आनंद सिंह ने झंडोत्तोलन किया. इधर जवान किसान मोरचा कार्यालय में कैप्टन जगेश्वर प्रसाद, आजादी महिला सिलाई केंद्र पर सचिव जलील मोहम्मद, अखिल भारतीय चाणक्य समाज कार्यालय में अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्र, राष्ट्रीय वैश्य महासभा कार्यालय में डॉ हरि जी गुप्ता, बिहार व्यवसायी संघ कार्यालय में चंद्र भानू गुप्ता,

जिला ग्रामीण विकास संघ कार्यालय में ओम प्रकाश मिश्र, हिंदुस्तान विकास दल कार्यालय में डॉ एसपी शर्मा, नगर व्यवसायी संघ कार्यालय में राज किशोर शर्मा, सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया कार्यालय में डॉ विष्णु कुमार सिंह, राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन वेलफेयर कार्यालय में श्रीनाथ पांडेय, मारानाथा प्रेयर हाउस में अनिल जिउत, सत्य शिवम ऑटो मोबाइल्स टाटा मोटर्स शो रूम में डॉ विपिन चौधरी, स्व गणपत चौधरी स्मृति संस्थान में सचिव बीके चौधरी, प्रमंडल बनाओ मोरचा कार्यालय में कृष्णकांत तिवारी, आयुर्विज्ञान विकास एवं शोध संस्थान में डॉ उमेश सिंह, ग्राम कचहरी जमीरा में सरपंच लाल जी प्रसाद, महादलित विकास मंच द्वारा आंबेडकर कॉलोनी में आयोजित झंडोत्तोलन में विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, सूचना का अधिकार मंच कार्यालय में जिलाध्यक्ष यशवंत सिंह, हाइ टेक साइंस क्लासेज में हम के जिलाध्यक्ष उदय शंकर सिंह, हम कार्यालय में जिलाध्यक्ष उदय शंकर सिंह,

नई कल्याण संघ कार्यालय में राजगृह भगत, बाबा साहब आंबेडकर कॉलोनी में गोरखनाथ अकेला,वरिष्ठ तकनीकी जन कल्याण समिति कार्यालय में नर्वदेश्वर पांडेय, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट कार्यालय में उमेश कुमार सुमन, भिखारी ठाकुर प्रतिमा स्थल मंच पर डॉ भाई ब्रrोश्वर, केडी सिंह व नरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया. वहीं बाल हिंदी पुस्तकालय में डॉ विजय कुमार सिंह, आइएमए भवन में डॉ विजय कुमार सिंह, प्रगतिशील युवा केंद्र, चरपोखरी में टुनु कुमार मिश्र,अखिल भारतीय कान्य कुब्ज वैश्य महासभा कार्यालय में सचिव, लोक कल्याण सांस्कृतिक मंच कार्यालय में अवध बिहारी राय, लोकहितम संस्थान में कृष्णा जी मिश्र,

स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी महासंघ कार्यालय में डॉ अवधेश कुमार, शाहाबाद क्षत्रिय विचार मंच कार्यालय में बबन सिंह ने झंडा फहराया. वहीं अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षेत्रीय महासभा द्वारा जरासंध भवन में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सतीश मुन्ना ने झंडा फहराया. इस मौके पर पूर्व सैनिकों को जीतू चंद्रवंशी द्वारा सम्मानित किया गया.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar