संवाददाता, आरा
छात्र समागम के विवि अध्यक्ष कुमुद पटेल के नेतृत्व में जगजीवन कॉलेज में पांच सूची मांगों को ले प्रदर्शन किया गया. सभी ने प्राचार्य कक्ष में ताला जड़ घंटों प्राचार्य को बंधक बनाये रखा. संगठन के नेताओं का कहना था कि नामांकन में हो रही धांधली दूर करने , शुद्ध पेयजल व शौचालय की व्यवस्था, कॉलेज कैंपस में जलजमाव की स्थिति को समाप्त करने, छात्रों के लिए कॉमन रूम की व्यवस्था करने को लेकर पूर्व में ज्ञापन दिया गया था, लेकिन अब तक मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई. काफी मशक्कत के बाद छात्र नेताओं एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ सच्चिदानंद सहाय के बीच वार्ता हुई. प्रभारी प्राचार्य ने मांगों को पुरा करने का लिखित आश्वासन दिया. इस मौके पर अनुराग कुमार मुन्ना प्रदेश महासचिव, विवि उपाध्यक्ष प्रिंस सिंह जिलाध्यक्ष, विवि उपाध्यक्ष गोलू सिंह, दीपक सिंह, उमेश सिंह, रमेश पांडेय, अमन मिश्र, गौतम शर्मा, वीकु सिंह, मोनू, अमित कुमार राम, त्रिपुरारी, अविनाश कुमार, रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे.

