Advertisement
सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
चरपोखरी में हड़ताल पर चल रही आशा के साथ र्दुव्यवहार चरपोखरी/आरा : धरना पर बैठे आशा के साथ र्दुव्यवहार किये जाने के विरोध में आशा कर्मियों ने मंगलवार की सुबह आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रखंड मुख्यालय के समक्ष आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर आशा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की सुबह सड़क पर […]
चरपोखरी में हड़ताल पर चल रही आशा के साथ र्दुव्यवहार
चरपोखरी/आरा : धरना पर बैठे आशा के साथ र्दुव्यवहार किये जाने के विरोध में आशा कर्मियों ने मंगलवार की सुबह आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रखंड मुख्यालय के समक्ष आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर आशा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की सुबह सड़क पर बैठ कर सरकार विरोधी नारे लगाने लगी.
इस दौरान भाकपा माले के कार्यकर्ता भी र्दुव्यवहार के विरोध में आशा संघ का समर्थन करते हुए सड़क पर नारेबाजी की, जिससे सड़क पूरी तरह जाम हो गया. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. कार्यकर्ताओं ने स्थानीय प्रशासन एवं सरकार के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. सड़क जाम की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी मौके पर पहुंच कर कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया.
बाद में स्थानीय पुलिस प्रशासन के आश्वासन पर कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम हटाया. बाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष आशा कर्मी पहुंच कर अपना 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. साथ ही आशा कर्मियों के स्थानीय स्तर पर होनेवाली समस्या से भी बीडीओ को अवगत कराया, जिस पर बीडीओ ने समस्या का समाधान करने तथा ज्ञापन को वरीय अधिकारियों तक भेजे जाने का आश्वासन दिया.
पीरो संवाददाता के अनुसार मंगलवार को भी पीरो व तरारी में आशा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रही़ इस दौरान दोनों स्थानों पर आशा ने अपनी मांगों को ले धरना भी दिया़ लगातार दस दिनों से जारी हड़ताल व धरना प्रदर्शन के कारण अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह चरमरायी हुई है़
पीरो में आशा संघ की अध्यक्ष सुनैना देवी, सचिव पुष्पा देवी, चंद्रजीता देवी, नीरा देवी, बबीता देवी, ललिता देवी, गीता देवी समेत धरना व प्रदर्शन कर रही आशा ने सरकार पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तब तक उनका अनिश्चितकालीन हड़ताल व आंदोलन जारी रहेगा़ सरैंया संवाददाता के अनुसार बड़हरा प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास आशा ने अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठी. आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार से 10 सूत्री मांगों को पूरा करने का मांग किया है. इस अवसर पर नीलम देवी, चिंता कुंवर, सुनीता देवी, रिंकी देवी, रमिता देवी, मंजू देवी, कुमारी मीनु, अकबरी खातून तथा अन्य लोग उपस्थित थे.
आशा के साथ हुई नोक-झोंक
बड़हरा प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में अनशन पर बैठी कार्यकर्ताओं के साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा र्दुव्यवहार किया गया. आशा कर्मियों का कहना है कि जब हमलोग धरना पर थे, तो वे लोग अभद्र पूर्ण व्यवहार किया तथा हाथापाई पर उतर आये, जिसकी सूचना पाकर बड़हरा प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार मिश्र एवं थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह के पहल के बाद मामला शांत हुआ. आशा कर्मियों का कहना है कि हमलोगों को आम लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ता है.
क्योंकि जब हमलोग प्रसूति महिलाओं को अस्पताल में ले जाते हैं, तो एएनएम के द्वारा 500-1000 रुपये की राशि की मांग की जाती है. राशि मुहैया नहीं कराने पर मरीज को आरा रेफर करने की धमकी देते हैं. हमलोगों को तो प्रत्येक जगह शोषण का ही शिकार होना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement