Advertisement
भाकपा माले के प्रत्याशी राजनाथ राम ने भरा परचा
आरा : नगर निकाय कोटे के विधान परिषद चुनाव के नामांकन दाखिला के चौथे दिन भाकपा माले प्रत्याशी राजनाथ राम ने निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार पाल के समक्ष परचा भरा. नामांकन दाखिला को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल अपने कार्यालय कक्ष में बैठे हुए थे, जिसके बाद 10 प्रस्तावकों के साथ माले […]
आरा : नगर निकाय कोटे के विधान परिषद चुनाव के नामांकन दाखिला के चौथे दिन भाकपा माले प्रत्याशी राजनाथ राम ने निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार पाल के समक्ष परचा भरा. नामांकन दाखिला को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल अपने कार्यालय कक्ष में बैठे हुए थे, जिसके बाद 10 प्रस्तावकों के साथ माले प्रत्याशी ने पहुंच कर अपना नामजदगी का परचा भरा.
इसके साथ ही चौथे दिन खाता खुल गया है. 16 जून को राजद प्रत्याशी राधा चरण साह नामांकन करेंगे. इधर निर्वाची पदाधिकारी को सहयोग करने को लेकर नाम निर्देशन पत्र कोषांग के वरीय पदाधिकारी उमेश कुमार और सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी सदर अनिल कुमार भी पूरे दिन आरओ कार्यालय में डटे रहे.
वहीं दूसरी ओर निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष के बाहर और परिसर में विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर सदर अवर निर्वाचन पदाधिकारी विकास कुमार, उप जिला योजना पदाधिकारी मृत्युंजय शर्मा तथा आत्मा के निदेशक यदुनंदन प्रसाद सहित चार दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी थी. वहीं नामांकन के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर समाहरणालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर बैरियर भी लगाया गया है, जहां दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गयी है. विदित हो कि नामांकन दाखिला का कार्य 18 जून तक चलेगा.
एमएलसी चुनाव में 25 मतदान केंद्रों पर 6173 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे : आरा. नगर निकाय कोटे के विधान परिषद चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्थानीय प्राधिकार भोजपुर सह बक्सर निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया है. निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार पाल ने बताया कि भोजपुर सह बक्सर स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के लिए 25 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
25 मतदान केंद्रों पर 6173 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. विधान परिषद चुनाव के लिए भोजपुर और बक्सर जिला मिला कर कुल 25 मतदान केंद्र प्रखंड मुख्यालयों स्थापित किया गया है, जहां भोजपुर और बक्सर जिले के 6173 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement