14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ पूर्व की तैयारी में जुटा प्रशासन

आरा : जिला प्रशासन बाढ़ पूर्व की तैयारी कार्य में जुट गया है. इसको लेकर तटबंधों की सुरक्षा और मरम्मती के साथ-साथ नावों की व्यवस्था करने को लेकर कवायद शुरू कर दी है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल के निर्देश पर अपर समाहर्ता सुरेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी […]

आरा : जिला प्रशासन बाढ़ पूर्व की तैयारी कार्य में जुट गया है. इसको लेकर तटबंधों की सुरक्षा और मरम्मती के साथ-साथ नावों की व्यवस्था करने को लेकर कवायद शुरू कर दी है.
इसी कड़ी में जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल के निर्देश पर अपर समाहर्ता सुरेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर एक बैठक संपन्न हुई. बैठक में वर्षा मापक यंत्र की स्थिति, तटबंधों की सुरक्षा, तटबंधों की मरम्मती की स्थिति, नाव की व्यवस्था, फूड पैकेटिंग, चूड़ा-गुड़, पॉलिथिन शीट, मोमबत्ती, माचिस इत्यादि की व्यवस्था आवश्यकतानुसार करने का निर्देश दिया गया. वहीं शरण स्थल को चिह्न्ति करने, गोताखोर की व्यवस्था, मानव दवा, पशु दवा, पशु चारा, लाइफ जैकेट, मोटर बोट, सड़कों की स्थिति सहित अन्य संभावित मुद्दों पर तैयारी करने का निर्देश दिया गया.
प्रशासन के पास पहले से 105 नाव है उपलब्ध : बाढ़ से निबटने के लिए प्रशासन ने पर्याप्त संख्या में नावों की व्यवस्था पहले से ही कर रखी है. जिला प्रशासन के पास फिलहाल सरकारी 105 नावे हैं, जिसमें 70 सरकारी नाव और 35 मधुबनी जिले से प्राप्त नाव है. अपर समाहर्ता ने सभी अंचलाधिकारियों को आवश्यकतानुसार नावों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया है. वहीं नाव को एमवीआइ से जांच करा कर उसका निबंधन करा लेने का निर्देश दिया गया है.
मेडिकल टीम का हुआ गठन
बाढ़ के खतरे से निबटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल टीम का गठन कर दिया गया है. वहीं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मानव दवा, सांप काटने की दवा उपलब्ध करा दी गयी है. वहीं आठ मोटरवोट, 200 लाइफ जैकेट जिले में उपलब्ध है. 125 प्रशिक्षित गोताखोरों को सत्यापित कर लेने को भी कहा गया है.
बैठक में डीपीओ आइसीडीएस राहुल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शंभु नाथ झा, डीसीएलआर जगदीशपुर कुमार रवींद्र, सिविल सजर्न डॉ एसके अमन, जिला कृषि पदाधिकारी कृष्ण बिहारी, कार्यपालक अभियंता बाढ़ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विद्युत, पीएचडी के कार्यपालक अभियंता, सभी सीओ सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें