शादी-विवाह में हथियारों के प्रदर्शन पर कैसे लगे रोक, पुलिस ने मांगा सहयोग
10 Jun, 2015 7:45 am
विज्ञापन
आरा : शादी विवाह में हथियारों का प्रदर्शन पर कैसे रोक लगे इसके लिए भोजपुर पुलिस ने आम लोगों से सहयोग करने की अपील की है. भोजपुर पुलिस ने इसके लिए एक फेस बुक तैयार कर लोगों को उस पर अपना राय देने की बात कही है. हाल के दिनों में जिस ढंग से की […]
विज्ञापन
आरा : शादी विवाह में हथियारों का प्रदर्शन पर कैसे रोक लगे इसके लिए भोजपुर पुलिस ने आम लोगों से सहयोग करने की अपील की है. भोजपुर पुलिस ने इसके लिए एक फेस बुक तैयार कर लोगों को उस पर अपना राय देने की बात कही है.
हाल के दिनों में जिस ढंग से की जा रही फायरिंग में लोगों को गोली लगने से मौत के बाद भोजपुर पुलिस कप्तान नवीन चंद्र झा काफी चिंतित है. अब तक शादी विवाह में की गयी फायरिंग से आठ लोगों की मौत हो चुकी है.
हथियारों का प्रदर्शन बनता जा रहा लोगों का सिंबल स्टेटस : पहले जहां शादी विवाह में हाथी घोड़े को बुलाया जाता था. आज यह बिल्कुल बदल चुका है. लोग अब जिनके पास हथियार है उन्हीं को अपना नेवता देते हैं, ताकि शादी विवाह में वो लोग हथियार के साथ आये तो सामने वाले को उनके स्टेटस के बारे में पता चल सके. ऐसी मानसिकता ही लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन चुका है.
भोजपुर पुलिस कप्तान ने लोगों से मांगा सहयोग, कहा पुलिस ही केवल नहीं है जिम्मेवार : भोजपुर पुलिस कप्तान ने शादी विवाह जैसे मौके पर हथियारों के प्रदर्शन कर कैसे रोक लगे इसके लिए आम लोगों से आम बुद्धिजीवि लोगों से राय मांगी है.
उन्होंने बताया कि इसके लिए सिर्फ पुलिस ही जिम्मेवार नहीं है, जब तक आम लोग जागरूक नहीं होंगे इस पर पुलिस कभी भी रोक नहीं लगा सकती है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों से अपील करता हूं की शादी विवाह जैसे पवित्र मौके पर इस तरह का कार्य न करें, जिससे किसी की दुनिया उजड़ जाये.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










