ePaper

मोबाइल व्यवसायी की हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को ले जाम की सड़क

9 Jun, 2015 7:36 am
विज्ञापन
मोबाइल व्यवसायी की हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को ले जाम की सड़क

मोबाइल व्यवसायी विक्की यादव की हत्या के तीन दिन बाद भी लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को भी गुस्साये लोगों ने सड़क जाम, आगजनी व तोड़-फोड़ की थी. सोमवार को भी लोग सड़क पर उतर आये और जगह-जगह आगजनी व सड़क जाम कर यातायात को पूरी तरह बाधित कर […]

विज्ञापन
मोबाइल व्यवसायी विक्की यादव की हत्या के तीन दिन बाद भी लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को भी गुस्साये लोगों ने सड़क जाम, आगजनी व तोड़-फोड़ की थी.
सोमवार को भी लोग सड़क पर उतर आये और जगह-जगह आगजनी व सड़क जाम कर यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया. इस दौरान हत्या में शामिल अपराधी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने जम कर लाठियां भांजी, जिससे कई लोग जख्मी हो गये तथा भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
आरा : शुक्रवार की शाम मोबाइल व्यवसायी की हत्या के बाद अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को व्यवसायी सहित आम लोग सड़क पर उतर आये. लोगों के अंदर आक्रोश था.
कई जगहों पर लोगों ने आगजनी कर अपने गुस्से का इजहार किया. जगह-जगह सड़क जाम कर यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया. इस दौरान व्यवसायियों ने अपनी दुकानों को बंद रखा, जिससे पूरे दिन बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. प्रदर्शनकारी अपराधी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए थे. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं माने. बाद में प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ा पीटा, जिससे लोग उग्र हो गये और पुलिस पर पथराव भी किया, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. पुलिस द्वारा की गयी लाठीचार्ज में कई लोग जख्मी भी हो गये.
एसपी से मिले मृतक के परिजन व व्यवसायियों का शिष्टमंडल : घटना के बाद अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा से मृतक के परिजन व व्यवसायियों का एक शिष्टमंडल मिला, जहां अपराधी को गिरफ्तार करने की बात कही. एसपी ने भरोसा दिलाया कि जल्द-से-जल्द घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की.
शनिवार को भी किया गयी थी आगजनी व जाम : व्यवसायी के हत्या के दूसरे दिन यानी शनिवार को भी लोगों ने जगह-जगह आगजनी व सड़क जाम किया था, जिस कारण लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा था.
टेली कम्यूनिकेशन एसोसिएशन ने बंद का नहीं किया समर्थन : बंद का टेली कम्यूनिकेशन के सदस्यों ने समर्थन नहीं किया. बंद से दूरी बनाते हुए कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ खड़े कर लिये हैं.
एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि बंद में एसोसिएशन के एक भी सदस्य शामिल नहीं थे. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा की राशि देने की मांग की. साथ ही जल्द-से-जल्द घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग की गयी. उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये यह कम है.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar