Advertisement
बीच सड़क पर खड़ी पुलिस जीप से घंटों लगा रहा जाम
शहीद भवन से लेकर सदर अस्पताल तक वाहनों की लंबी कतार जाम से महावीर टोला इलाका दो घंटे तक परेशान रहा. इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि पुलिसवाले थे. पुलिसवालों ने बीच सड़क पर ही अपनी जीप को खड़ी कर दी. नतीजतन देखते-ही-देखते जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. लोग दो घंटे तक परेशान रहे. […]
शहीद भवन से लेकर सदर अस्पताल तक वाहनों की लंबी कतार
जाम से महावीर टोला इलाका दो घंटे तक परेशान रहा. इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि पुलिसवाले थे. पुलिसवालों ने बीच सड़क पर ही अपनी जीप को खड़ी कर दी. नतीजतन देखते-ही-देखते जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. लोग दो घंटे तक परेशान रहे. बाद में यातायात सुचारु रूप से बहाल हो सका. पुलिस की जीप देख किसी की हिम्मत भी नहीं हुई की पुलिसवाले से कुछ कहा जाये. महावीर टोला से लेकर बड़ी मठिया तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
आरा : जब नियम बनानेवाले ने नियमों की धज्जियां उड़ाये तो इसे क्या कहेंगे. वैसे तो जाम शहर की नियति बन चुकी है. कोई भी दिन ऐसा न हो जिस दिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना न पड़े. गुरुवार को भी जाम की समस्या महावीर टोला में उत्पन्न हो गयी.
इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि खुद पुलिसवाले ही है. घंटों पुलिस की वाहन बीच सड़क पर खड़ी रही और लोग जाम की समस्या से जूझते रहे, जिसके कारण वाहनों की लंबी कतार शहीद भवन से लेकर बड़ी मठिया और सदर अस्पताल तक लग गयी. लोग चिलचिलाती धूप में जाम रहने के कारण जूझते रहे.
बता दें कि पुलिस जीप बीच सड़क पर खड़ी कर किसी कार्य को लेकर पुलिसवाले कहीं गये हुए थे, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. वहीं जाम से बचने के लिए लोगों ने गली का भी सहारा लिया. जाम में मरीजों को ले जा रहे कई एंबुलेंस वाहन भी फंसे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement