डायवर्सन पर रोजाना जाम से मच रहा त्रहिमाम
29 May, 2015 7:21 am
विज्ञापन
घंटों जाम में फंसे रहना बनी नियति बिहिया : नगर में डायवर्सन का निर्माण कार्य पूरा हुए बिना ही नगर के मेन रोड को ब्लॉक कर वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है, जिसके कारण पश्चिमी रेलवे गुमटी और डायवर्सन रोड में जगह-जगह जाम लगने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही […]
विज्ञापन
घंटों जाम में फंसे रहना बनी नियति
बिहिया : नगर में डायवर्सन का निर्माण कार्य पूरा हुए बिना ही नगर के मेन रोड को ब्लॉक कर वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है, जिसके कारण पश्चिमी रेलवे गुमटी और डायवर्सन रोड में जगह-जगह जाम लगने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है़
हालात यह है कि प्रतिदिन जाम में फंसना लोगों की नियति बन गयी है़डायवर्सन बनने के पूर्व हीं बंद हुआ मेन रोड : पूर्वी रेलवे गुमटी होते हुए मेन रोड में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसको लेकर निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क पर निर्माण का प्लांट लगा कर निर्माण संबंधी कार्य किया जा रहा है़ जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बना कर पायलिंग का कार्य किया जा रहा है़
बताया जाता है कि मेन रोड में ओवरब्रिज निर्माण के पहले वैकल्पिक रास्ता के लिए डायवर्सन का निर्माण कार्य पूरा करना था, लेकिन, डायवर्सन का निर्माण पूर्ण हुए बिना हीं मेन रोड में पिछले माह से वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है़ मेन रोड में ओवरब्रिज का निर्माण होने के कारण सड़क यातायात चरमरा कर रह गयी है़
कुछ ही समय के अंतराल पर बंद होती है गुमटी : ट्रेनों के आवागमन के लिए कुछ हीं समय के अंतराल पर पश्चिमी रेलवे गुमटी का गेट बंद रहने और डायवर्सन रोड में वाहनों की भीड़ के कारण रोजाना ही जाम की भीषण स्थिति उत्पन्न हो रही है़ घंटों जाम में फंसे लोग प्रतिदिन अपने भाग्य को कोस रहे हैं. वहीं अफरा-तफरी की स्थिति कायम होना आम बात हो गयी है़
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










