Advertisement
बाजार में बिक रहा एक्सपायरी ब्रेड
बिहिया : खाने के लिए ब्रेड खरीदने जा रहे हैं तो सावधान रहें, क्योंकि बाजार में तारीखों का हेर-फेर कर एक्सपायरी ब्रेड बिक रहा है़ नगर पंचायत बिहिया में शनिवार को एक ऐसा ही मामला देखने को मिला़ शिक्षक कॉलोनी बिहिया निवासी पिंकू राय ने शनिवार को बाजार से जब पटना में निर्मित एक कंपनी […]
बिहिया : खाने के लिए ब्रेड खरीदने जा रहे हैं तो सावधान रहें, क्योंकि बाजार में तारीखों का हेर-फेर कर एक्सपायरी ब्रेड बिक रहा है़ नगर पंचायत बिहिया में शनिवार को एक ऐसा ही मामला देखने को मिला़ शिक्षक कॉलोनी बिहिया निवासी पिंकू राय ने शनिवार को बाजार से जब पटना में निर्मित एक कंपनी का ब्रेड खरीदा, तो उस पर ब्रेड के निर्माण की तिथि 25 मई 2015 अंकित थी, जबकि 25 मई अभी दो दिन बाद आने वाली है़
दुकानदार द्वारा जब इसकी शिकायत की गयी तो देखा गया कि उक्त दुकान पर रखे गये सभी ब्रेडों के पैकेटों पर पुराने निर्माण की तिथि को मिटा कर 25 मई की तिथि अंकित कर दी गयी है़ उक्त पैकेट पर ही ब्रेड को खाने में प्रयोग करने के लिए चार दिनों के अंदर बेहतर माना गया है़ विशेषज्ञों के अनुसार ऐसे खाने की सामग्री का प्रयोग करने पर लोग बीमार हो सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement