Advertisement
गुंडी स्थित मंदिर होगा पर्यटन स्थल के रूप में विकसित
आरा : बड़हरा प्रखंड के 15 वार्ड और 10491 जनसंख्यावाला पूर्वी गुंडी पंचायत में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत योजनाओं का क्रियान्वयन का कार्य अब धीरे-धीरे गति पकड़ने लगा है. इस पंचायत के विकास के लिए सांसद द्वारा अब तक जनवरी से अप्रैल तक जिले के आलाधिकारियों के साथ कई बैठकें की जा चुकी […]
आरा : बड़हरा प्रखंड के 15 वार्ड और 10491 जनसंख्यावाला पूर्वी गुंडी पंचायत में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत योजनाओं का क्रियान्वयन का कार्य अब धीरे-धीरे गति पकड़ने लगा है. इस पंचायत के विकास के लिए सांसद द्वारा अब तक जनवरी से अप्रैल तक जिले के आलाधिकारियों के साथ कई बैठकें की जा चुकी है.
पिछले माह की बैठक में सांसद राज कुमार सिंह ने गुंडी गांव में तत्काल स्वास्थ्य सेवा बहाल करने को लेकर स्वास्थ्य उपकेंद्र में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के साथ-साथ आवश्यक उपकरण और उपस्कर की व्यवस्था उपलब्ध कराने का डीडीसी और सिविल सजर्न को निर्देश दिया था. वहीं सांसद ने सभी पदाधिकारियों को उक्त पंचायत के सभी नागरिकों को सिटीजन चार्टर के अनुरूप समयबद्ध सेवा उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया है.
इसको लेकर विभागों द्वारा योजनाओं का क्रियान्वयन का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर गुंडी गांव के मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. इसको लेकर जिला पर्यटन पदाधिकारी अनुमंडलाधिकारी सदर से गुंडी मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने हेतु प्रतिवेदन की मांग की है.
पंचायत को चारों तरफ से सड़क से जोड़ा जायेगा : पूर्वी गुंडी पंचायत में प्रशासन ने सड़क का जाल बिछाने को लेकर कार्य योजना तैयार कर ली है.
ग्रामीण कार्य प्रमंडल आरा ने पूर्वी गुंडी पंचायत में एक साथ कई सड़क मार्ग निर्माण की कार्यवाही भी शुरू कर दी है. इसके तहत उक्त पंचायत में पूर्वी गुंडी पंचायत के दूबे छपरा काली मंदिर से गुंडी स्कूल तक सड़क निर्माण का कार्य कराया जायेगा. वहीं काली मंदिर से पैगा तक सड़क मार्ग को बनाया जायेगा, जबकि इटहना से शिवपुर तक पथ का निर्माण कराया जायेगा.
अब रोजगार के लिए नहीं करना पड़ेगा पलायन
सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत सांसद ने पूर्वी गुंडी पंचायत के लोगों को गांव में ही रोजगार के अवसर सृजन करने को लेकर प्रयास शुरू कर दी है. इसके तहत सांसद ने डीएम और डीडीसी को पंचायत के रोजगार को लेकर पलायन हुए लोगों को वापस पंचायत में लाने के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने को कहा है.
साथ ही इस पंचायत के सभी लोगों को सरकार के महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा, जीविका सहित अन्य योजनाओं के तहत रोजगार के अवसर पैदा करने को कहा है, ताकि लोगों को पंचायत नहीं रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके.
गांव में खुलेंगी कई बैंकों की शाखाएं
सांसद ने पूर्वी गुंडी पंचायत में कई बैंकों की शाखाएं एक साथ खोले जाने का भी प्रस्ताव है, जिसमें यूको बैंक तथा मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा शामिल है.
वहीं पंचायत में मूलभूत सुविधाओं के सृजन एवं अन्य विकास संबंधी कार्यो के अंतर्गत विवाह मंडप का निर्माण, जिम का निर्माण, सामुदायिक शौचालय, दूध संग्रहण केंद्र निर्माण, ग्राम कचहरी का निर्माण, यात्री शेड निर्माण, मनरेगा भवन तथा आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण सहित कई निर्माण कार्य शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement