36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभ्यर्थियों ने आगजनी कर किया प्रदर्शन

शिक्षकों के हस्तक्षेप के बाद नहीं हुई काउंसेलिंग,शिक्षक-अभ्यर्थी भिड़े काउंसेलिंग न होने से नाराज अभ्यर्थी सड़क पर उतर गये. नारेबाजी करते हुए समाहरणालय के समक्ष आगजनी कर यातायात को बाधित कर दिया. यात्रियों के साथ मारपीट भी की, जबकि मंडल कारा से बंदियों को लेकर कोर्ट आ रहे कैदी वाहन को भी रोके रखा. बाद […]

शिक्षकों के हस्तक्षेप के बाद नहीं हुई काउंसेलिंग,शिक्षक-अभ्यर्थी भिड़े
काउंसेलिंग न होने से नाराज अभ्यर्थी सड़क पर उतर गये. नारेबाजी करते हुए समाहरणालय के समक्ष आगजनी कर यातायात को बाधित कर दिया. यात्रियों के साथ मारपीट भी की, जबकि मंडल कारा से बंदियों को लेकर कोर्ट आ रहे कैदी वाहन को भी रोके रखा. बाद में प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
आरा : माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के लिए जिला स्कूल में काउंसेलिंग की तिथि निर्धारित की गयी, जहां काउंसेलिंग को ले अभ्यर्थी जुटे हुए थे. नियोजित शिक्षकों के हड़ताल पर रहने तथा नियोजन का कार्य करने से इनकार करने के बाद अभ्यर्थी और नियोजित शिक्षक आपस में भिड़ गये, जिसके बाद गुस्साये अभ्यर्थियों ने नारेबाजी करते हुए समाहरणालय (कचहरी) के समीप सड़क पर आगजनी कर जम कर बवाल काटा तथा यातायात को बाधित कर दिया. अभ्यर्थी जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
बास-बल्ले से सड़क को अवरुद्ध कर काउंसलिंग करने की मांग करते हुए सड़क पर ही बैठ गये. इस दौरान यात्रियों के साथ भी अभ्यर्थियों ने मारपीट व हाथापाई की, जिससे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. गुस्साये अभ्यर्थियों ने मंडल कारा से बंदियों को कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रहे बंदी वाहन कोभी सड़क पर रोके रखा. लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
अभ्यर्थियों का कहना था कि नियोजन की तिथि निर्धारित होने के बाद भी नियोजन नहीं किया जा रहा है, जिससे अभ्यर्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अभ्यर्थियों ने कचरे के ढेर को भी सड़क पर फेंक दिया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ, जिसके बाद यातायात सुचारु रूप से बहाल हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें