इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भरती
आरा : डोभा ओपी के एटमपुर गांव में शादी-समारोह के दौरान नाचने से इनकार करने पर असामाजिक तत्वों द्वारा झारखंड के गढ़वा जिला निवासी डांसर वसंत कुमार के शरीर पर केरोसिन छिड़ कर आग लगा दी.
इसमें वे गंभीर रूप से झुलस गया. इस घटना के बाद डांसर को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया. इस घटना के बाद तक कुछ देर तक शादी-समारोह में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घायल डांसर की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
