Advertisement
किसानों ने कहा, बिहार सरकार को नहीं है चिंता
पीरो : तरारी प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित डा भीमराव आंबेडकर जयंती सह किसान सम्मेलन में जुटे क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने एक स्वर में कहा कि सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है़ शेषनाथ सिंह की अध्यक्षता में जनाधिकार मंच के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्यालय में अवस्थित […]
पीरो : तरारी प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित डा भीमराव आंबेडकर जयंती सह किसान सम्मेलन में जुटे क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने एक स्वर में कहा कि सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है़ शेषनाथ सिंह की अध्यक्षता में जनाधिकार मंच के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्यालय में अवस्थित डा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों द्वारा माल्यार्पण किया गया़
इसके बाद सम्मेलन में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए अनुमंडल मुखिया संघ के अध्यक्ष काशीनाथ सिंह और रामसकल भोजपुरिया समेत कई अन्य वक्ताओं ने कहा कि कृषि प्रधान देश में सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण आज खेती घाटे का सौदा हो गया है़ वक्ताओं ने सरकार पर भू-माफियाओं और पूंजीपतियों की दलाली करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब किसानों को अपने हक व अधिकार के लिए एकजुट होकर संघर्ष का रास्ता अख्तियार करना होगा़
सम्मेलन में सैकड़ों किसानों की मौजूदगी में 11 सूत्री मांग के लिए बड़ा आंदोलन खड़ा करने का प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें किसान व बटाईदार किसानों का सत प्रतिशत फसल खरीदारी सुनिश्चित करने, अनाज खरीद और भंडारण के अनुपात में गोदाम की व्यवस्था करने, धान का 25 सौ और गेहूं का तीन हजार रुपये न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने, कृषि ऋण माफ करने, कृषि को उद्योग का दर्जा देने, प्रत्येक प्रखंड में कोल्ड स्टोर का निर्माण कराने, किसान आयोग का गठन करने, डेयरी उद्योग को पारदर्शी बनाने, वृद्घावस्था व लक्ष्मीबाई पेंशन का प्रतिमाह वितरण कराने,
बंद पड़े सभी नलकूपों का चालू कराने तथा सभी व्यस्क नागरिकों को पैक्स का सदस्य बनाना सुनिश्चित कराने की मांग शामिल है़ कार्यक्रम का संचालन कृष्णा सिंह ने किया, जबकि राजेंद्र सिंह, बैजनाथ सिंह, मदनमोहन पांडेय, सत्यनारायण साह, दिनेश सिंह, ज्ञानू सिंह समेत कई अन्य मौजूद थ़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement