Advertisement
12070 लोगों को मिली प्रथम किस्त की राशि
आरा : भोजपुर जिले में इंदिरा आवास योजना के क्रियान्वयन की प्रगति इंदिरा आवास सहायक और पर्यवेक्षक के संविदा पर नियुक्ति के बाद भी बेहतर नहीं हो पायी है. यही कारण है कि जिले के 228 पंचायतों में अब तक कुल 17493 इंदिरा आवास लाभार्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया, जिसमें 15855 इंदिरा […]
आरा : भोजपुर जिले में इंदिरा आवास योजना के क्रियान्वयन की प्रगति इंदिरा आवास सहायक और पर्यवेक्षक के संविदा पर नियुक्ति के बाद भी बेहतर नहीं हो पायी है. यही कारण है कि जिले के 228 पंचायतों में अब तक कुल 17493 इंदिरा आवास लाभार्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया, जिसमें 15855 इंदिरा आवास लाभार्थियों का ऑन लाइन सलेक्शन करते हुए आवास सॉफ्ट पर अपलोड किया गया है.
वहीं 14018 इंदिरा आवास के लाभुकों का अब तक खाता खोला गया है, जबकि 12598 का ऑडरसीट ऑन लाइन निकाला गया है. उल्लेखनीय है कि भोजपुर जिले को वित्तीय वर्ष 2014-15 में इंदिरा आवास निर्माण का लक्ष्य 9736 प्राप्त हुआ था, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष का अवशेष लक्ष्य 10380 प्राप्त था.
इस प्रकार से जिले को वित्तीय वर्ष 2014-15 में कुल 20116 इंदिरा आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था. मार्च 2015 तक जिले में 12070 इंदिरा आवास लाभार्थियों को प्रथम किस्त की राशि प्राप्त हुई है, जबकि 3695 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त की राशि दी गयी है. वहीं 18969 इंदिरा आवास की इकाई निर्माणाधीन पड़ी हुई है.
कहते हैं डीडीसी
डीडीसी ने कहा कि इंदिरा आवास योजना के बेहतर प्रगति को लेकर इंदिरा आवास पर्यवेक्षक को सख्त हिदायत दी गयी है. उन्होंने उम्मीद जतायी की चालू वित्तीय वर्ष में इंदिरा आवास योजना की प्रगति बेहतर होगी.
इंदिरा आवास की वित्तीय स्थिति
इंदिरा आवास योजना मद में वित्तीय वर्ष 2014-15 में प्रथम किस्त के रूप में 7142.366 लाख प्राप्त हुआ था, जबकि पूर्व वित्तीय वर्ष के 260.848 लाख रुपया अवशेष था. इस प्रकार जिले में कुल उपलब्ध राशि 6689.90747 लाख के विरुद्ध मार्च तक 4834.95 लाख रुपये की राशि खर्च की गयी है.
4227 को जारी हुआ लाल नोटिस
इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत अब तक 56 लाभार्थियों के विरुद्ध राशि वसूली को लेकर नीलामपत्रवाद दायर किया गया है. वहीं अपूर्ण आवासवाले लाभार्थियों में से 4227 लाभार्थियों को लाल नोटिस तथा 7346 इंदिरा आवास लाभार्थियों को उजला नोटिस निर्गत किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement