Advertisement
बैंक में वृद्धा की मौत, हंगामा
बीमार महिला को निकासी के लिए बैंक लेकर आये थे परिजन आरा/चरपोखरी : ध्य बिहार ग्रामीण बैंक में पैसा निकालने अपने परिजनों के साथ पहुंची महिला की मौत के बाद महिला के परिजनों ने जम कर हंगामा मचाया. सूचना मिलते ही मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण पांडेय बैंक पहुंच कर मामले को […]
बीमार महिला को निकासी के लिए बैंक लेकर आये थे परिजन
आरा/चरपोखरी : ध्य बिहार ग्रामीण बैंक में पैसा निकालने अपने परिजनों के साथ पहुंची महिला की मौत के बाद महिला के परिजनों ने जम कर हंगामा मचाया.
सूचना मिलते ही मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण पांडेय बैंक पहुंच कर मामले को शांत कराया. वहीं परिजनों ने बैंक मैनेजर तथा कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि महिला की मौत पैसा देने में देरी करने से हुई है. मिली जानकारी के अनुसार चरपोखरी गांव की राम किशुन राम की पत्नी गीता देवी कई दिनों से बीमार चल रही थी.
इसे लेकर परिजन महिला के साथ पैसा निकालने को लेकर पहुंचे, जहां निकासी फॉर्म जमा कर दिया गया था. जब मैनेजर ने महिला से पूछा कि पैसा कितना निकालना है, तो महिला ने जवाब नहीं दिया, जिसके बाद परिजनों ने बैंक परिसर में हंगामा मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद बैंक परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
वहीं, महिला के परिजन बैंक परिसर से निकल कर सड़क पर आ गये और बैंक कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सूचना पाकर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक पहुंचे, जिसके बाद मामला शांत हुआ.
कहते हैं क्षेत्रीय प्रबंधक
क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण पांडेय ने बताया कि महिला बहुत दिनों से बीमार चल रही थी. बैंक लाने के क्रम में ही महिला की मौत हो गयी थी. इसके बाद परिजनों ने उसके खाते से पैसा निकालने को लेकर महिला को बैंक में लेकर चले आये. बैंक परिसर में ही महिला को एक किनारे लेटा दिया गया, जहां नियमानुकूल बैंक मैनेजर ने महिला से पूछा कि कितना पैसा निकालना है महिला जवाब नहीं दे पायी. इसी को लेकर परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. बाद में उन्हें समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement