Advertisement
अगलगी में दो एकड़ गेहूं की फसल जली
आरा/उदवंतनगर : चना झोलने के दौरान निकली छोटी-सी चिंगारी ने आग का रूप ले लिया. देखते-ही-देखते आग की चपेट में आने से दो एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जल कर खाक हो गयी. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया गांव स्थित बधार की है, […]
आरा/उदवंतनगर : चना झोलने के दौरान निकली छोटी-सी चिंगारी ने आग का रूप ले लिया. देखते-ही-देखते आग की चपेट में आने से दो एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जल कर खाक हो गयी.
फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया गांव स्थित बधार की है, जिसमें दर्जनों किसानों के गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ पीड़ित किसानों से मिले. साथ ही नियमानुकूल क्षतिपूर्ति का भरोसा भी दिलाया.
इन किसानों के जले फसल : आगजनी की घटना में पियनिया गांव निवासी विनोद पंडित, सोहराई पंडित, भुपेंद्र सिंह, नेपाल सिंह, श्रीकिशुन सिंह, हरेंद्र मुसहर, मुन्ना महतो, बुधराम पंडित, मोची पंडित सहित दर्जन भर किसानों के फसल जल कर राख हो गये.
समय रहते पहुंचे दमकल कर्मी : जैसे ही आग लगने की सूचना उदवंतनगर के बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा फायर ब्रिगेड कर्मियों को दी गयी. दमकल कर्मी 10 मिनट में ही घटनास्थल पर पहुंच गये, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. अगर थोड़ा-सा भी विलंब होता, तो आग के चपेट में आकर और फसले जल कर बरबाद हो जाती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement