Advertisement
एनएसएस से जुड़ कर समाज की सेवा की जा सकती है : वीसी
आरा : मएम महिला कॉलेज में एनएसएस के दोनों इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय आवासीय विशेष शिविर का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ. इस मौके पर कॉलेज में लैंग्वेज लैब का उद्घाटन कुलपति डॉ अजहर हुसैन एवं प्रतिकुलपति डॉ लीलाचंद साहा ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ कामिनी सिन्हा ने की. मंच संचालन […]
आरा : मएम महिला कॉलेज में एनएसएस के दोनों इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय आवासीय विशेष शिविर का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ. इस मौके पर कॉलेज में लैंग्वेज लैब का उद्घाटन कुलपति डॉ अजहर हुसैन एवं प्रतिकुलपति डॉ लीलाचंद साहा ने किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ कामिनी सिन्हा ने की. मंच संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ लतिका वर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ फरीदा बानो ने किया. छात्राओं को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ अजहर हुसैन ने कहा कि एनएसएस से जुड़ कर समाज की सेवा की जा सकती है.
उन्होंने लैंग्वेज लैब के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि छात्राओं को इससे कई लाभ मिलेंगे. सुनने, बोलने, पढ़ने एवं लिखने का कौशल विकास होगा. प्रतिकुलपति डॉ लीलाचंद साहा ने कहा कि एनएसएस से जुड़ कर छात्राएं समाज सुधार में बढ़-चढ़ कर भाग लें. इनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यो से एक सभ्य समाज का निर्माण होगा.
इसके साथ ही समाज की विकृतियां दूर होगी. उन्होंने कहा कि लैंग्वेज लैब से छात्राएं कई भाषाओं का ज्ञान हासिल कर सकती है. भाषा का ज्ञान होने से उन्हें रोजगार मिलने में कोई परेशानी नहीं होगी. कार्यक्रम में सात दिवसीय शिविर के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाली छात्राओं एवं सर्वश्रेष्ठ टीम को पुरस्कृत किया गया. विशिष्ठ अतिथि एनएसएस समन्वयक डॉ प्रसुंज्य कुमार सिन्हा ने पुरस्कृत करते हुए एनएसएस के महत्व को बताया. वहीं लैंग्वेज लैब की समन्वयक डॉ शुभा सिन्हा ने लैब के बारे में विस्तार से बताया.
उन्होंने कहा कि लैब में एक समय में 24 छात्राएं बैठेंगी, जिन्हें एक मास्टर सिस्टम से ट्रेनर द्वारा कंप्यूटर सहित अन्य विषयों की जानकारियां दी जायेगी. 45 मिनट का एक क्लास होगा. छात्राओं को प्रोफेशनल कोर्स के अलावे कई लैंग्वेज की जानकारी दी जायेगी. इन भाषाओं में जर्मन, ग्रीस, इटालियन, स्पैनिज शामिल है. बता दें कि 20 लाख की लागत से लैब का निर्माण किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement