आरा : टीएम बदल कर लोगों को चुना लगानेवाले युवक को पुलिस ने पुरानी पुलिस लाइन के समीप से धर दबोचा. पकड़ा गया युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव का विकास कुमार यादव बताया जाता है. पुलिस ने उसके पास से कई एटीएम भी बरामद किया. पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है.
वहीं इस धंधे में शामिल गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. इधर पकड़ी स्थित एटीएम से गिरोह के सदस्यों द्वारा एटीएम बदल कर अधिवक्ता के खाते से 20 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. अधिवक्ता ने बताया कि पकड़ी स्थित एटीएम में पैसा निकालने के लिए गये हुए थे. वहां खड़े पीछे से दो युवकों ने धक्का देकर गिरा दिया, जिसके बाद एटीएम बदल कर खाते से 20 हजार रुपये की निकासी कर ली. मैसेज के जरिये इसकी सूचना मिली. वहीं इस घटना के बाद स्थानीय थाने में अधिवक्ता द्वारा एक मामला दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया गया है.