Advertisement
गिरा हाइमास्ट लाइट
आरा : नगर पंचायत बिहिया और इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार की देर शाम आयी तेज आंधी और बारिश की तेज बौछार के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया़ बारिश से जहां गेहूं की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा, वहीं आमलोगों को भी परेशानियां ङोलनी पड़ी़ आंधी और बारिश के कई जगहों पर बड़े-बड़े […]
आरा : नगर पंचायत बिहिया और इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार की देर शाम आयी तेज आंधी और बारिश की तेज बौछार के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया़ बारिश से जहां गेहूं की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा, वहीं आमलोगों को भी परेशानियां ङोलनी पड़ी़ आंधी और बारिश के कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ उखड़ कर गिर गये,
जिससे मकानों और दुकानों को क्षति के साथ-साथ यातायात को भी बाधित़ बिहिया के ब्लॉक रोड, महावीर मंदिर, स्टेशन रोड, डाकबंगला रोड, मेन रोड, बिहिया-जगदीशपुर रोड, बिहिया-तीयर रोड में पेड़ उखड़ कर गिर गये, जिससे वाहनों का आवागमन काफी देर तक बाधित रहा़ आंधी में कई घरों व दुकानों के टीन के चादर और झोपड़ियां भी उड़ गयी़ तेज आंधी और बारिश का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि डाकबंगला चौक पर लगभग एक सप्ताह पूर्व लगाया गया हाइमास्ट लाइट का पोल भी टूट कर गिर गया और वहीं लगा ट्रांसफॉर्मर का खंभा भी टूट गया़
ध्वस्त हुई बिजली व्यवस्था : आंधी और बारिश के कारण बिहिया व इसके आसपास के क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी, जिससे शुक्रवार की देर शाम से हीं शनिवार की शाम तक बिजली गुल रही़ बिजली विभाग के सूत्रों के अनुसार जगदीशपुर से पावर सब स्टेशन बिहिया के बीच 33 हजार वोल्ट के लगभग आधा दर्जन से अधिक पोल तथा 11 हजार वाल्ट के दर्जनों पोल गिर जाने व तारों के टूट जाने से बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है, जिसे दुरुस्त किये जाने का कार्य शनिवार की शाम तक चलता रहा़ बिजली व्यवस्था बहाल करने में विभागीय अधिकारी और कर्मी जुटे रह़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement