बिहिया : बिहिया पुलिस ने छापेमारी कर गायब किये गये टेंपो को बरामद कर लिया है़ साथ ही इस मामले में दो लोगों को पकड़ा गया है़ मालूम हो कि गत दिनों थाना क्षेत्र के दोघरा और अमराई नवादा गांव के समीप टेंपो पलटने से इंटर के छात्र की मौत हो गयी थी़ बाद में उक्त टेंपो को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था़
बिहिया पुलिस पकड़े गये टेंपो को थाना में न लाकर बिहिया-चौरास्ता के समीप एक गैराज में रखा था, जहां से टेंपो संचालक टेंपो लेकर गायब हो गया था़ पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरी गांव में छापेमारी कर उक्त टेंपो को बरामद कर लिया गया़ साथ ही विजेंद्र सिंह तथा रामबरन सिंह को गिरफ्तार किया गया है़