आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन कार्य संस्कृति में सुधार को लेकर कमर कस चुका है, लेकिन कार्य संस्कृति में तभी सुधार होगा, जब सभी इसके प्रति संकल्पित हो. अधिकारी से लेकर कर्मचारी अगर सही ढंग से अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहेंगे, तो निश्चित ही कार्य संस्कृति में सुधार होगा. ऐसा मानना वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति एवं प्रतिकुलपति का है.
इसी कड़ी में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एक अलग कदम उठाया गया है. शुक्रवार से विश्वविद्यालय मुख्यालय के सभी अधिकारियों ने अपने आने-जाने का समय अंकित करते हुए हाजिरी बनानी शुरू कर दी है. कुलपति डॉ अजहर हुसैन के कार्यालय कक्ष में रखी गयी रजिस्टर में मुख्यालय में कार्यरत सभी अधिकारी हाजिरी बनायेंगे, जिसमें अपने आने व जाने का समय अंकित करते हुए अपना हस्ताक्षर करेंगे. प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा ने बताया कि इस रजिस्टर में सभी अधिकारी अपने हाजिरी बनायेंगे.
विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा इस तरह के उठाये गये कदम का एक मात्र मकसद यह है कि विश्वविद्यालय के कार्य संस्कृति में सुधार हो और यह तभी संभव है, जब स्वयं हम इसके प्रति सजग रहेंगे. इससे एक अलग संदेश भी कर्मचारियों एवं शिक्षकों के प्रति जायेगा, जिससे निश्चित कॉलेजों एवं विश्वविद्यालय के कार्य संस्कृति में सुधार होगा.
* कॉलेजों में भेजा गया वेतन
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शुक्रवार को फरवरी माह का वेतन कॉलेजों में भेज दिया गया है. इसकी जानकारी प्रतिकुलपति ने दी.
* 23 तक लिये जायेंगे आवेदन
महाराजा विधि कॉलेज में एलएलबी सेमेस्टर वन सत्र 2014-15 में नामांकन को लेकर 23 मार्च तक आवेदन लिये जायेंगे. 26 मार्च को मेधा सूची प्रकाशित होने के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. इसकी जानकारी प्राचार्य डॉ शेखर कुमार ने दी.