Advertisement
भोजपुर में फिर मिले स्वाइन फ्लू के दो मरीज
भोजपुर में फिर स्वाइन फ्लू से ग्रसित दो मरीज डिटेक्ट किये गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में स्वाइन फ्लू के लिए बनाये गये आइसुलेशन वार्ड में चल रहा है. इसके पहले भी स्वाइन फ्लू के दो मरीज पाये गये थे, जिनमें मां और बेटी शामिल थी. स्वाइन फ्लू को लेकर सदर अस्पताल में पांच बेडों […]
भोजपुर में फिर स्वाइन फ्लू से ग्रसित दो मरीज डिटेक्ट किये गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में स्वाइन फ्लू के लिए बनाये गये आइसुलेशन वार्ड में चल रहा है. इसके पहले भी स्वाइन फ्लू के दो मरीज पाये गये थे, जिनमें मां और बेटी शामिल थी. स्वाइन फ्लू को लेकर सदर अस्पताल में पांच बेडों का आइसुलेटेड वार्ड बनाया गया है.
आरा : स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या भोजपुर में भी बढ़ने लगी है. सबसे पहले जगदीशपुर के वार्ड नंबर चार के रहनेवाली मां और बेटी में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाये गये थे. वहीं दो और मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, जिसमें उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर गांव निवासी रोहित कुमार में जांच के दौरान स्वाइन फ्लू के लक्षण पाये गये, जबकि सोनू कुमार की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आयी है.
इसके बाद दोनों को इलाज के लिए आइसुलेटेड वार्ड में भरती कराया गया है. इस संबंध में सीएस डॉ एसके अमन ने बताया कि स्वाइन फ्लू से ग्रसित मरीजों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में पांच बेडों का आइसुलेटेड वार्ड बनाया गया है. साथ ही टेनी फ्लू नामक दवा भी रखी गयी है. ऐसे मरीजों को इलाज के लिए डॉक्टरों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसके पहले भी एक ही परिवार के मां- बेटी में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाये गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement