Advertisement
धोखे से ग्राहक का एटीएम कार्ड बदला
पुलिस की पकड़ से दूर है आरोपित बिक्रमगंज (कार्यालय) : शहर के स्टेट बैंक के आरा रोड एटीएम से एक ग्राहक का एटीएम कार्ड धोखे से बदल कर एक जालसाज ने 15 दिनों में आठ लाख 31 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस मामले में पीड़ित ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है. […]
पुलिस की पकड़ से दूर है आरोपित
बिक्रमगंज (कार्यालय) : शहर के स्टेट बैंक के आरा रोड एटीएम से एक ग्राहक का एटीएम कार्ड धोखे से बदल कर एक जालसाज ने 15 दिनों में आठ लाख 31 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस मामले में पीड़ित ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है.
लेकिन, इस मामले में आरोपित को पकड़ने में अब तक पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी है. गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी रिटायर्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर रामप्रवेश का बेटा 22 जनवरी को शहर के आरा रोड में स्टेट बैंक की एटीएम से रुपये की निकासी करने गया था. इस दौरान एटीएम से रुपये नहीं निकलने पर उसने वहां तैनात गार्ड से मदद मांगी. गार्ड उसे वहां से आरा रोड में ही स्थित पीएनबी के एटीएम में ले गया व रुपये निकाल कर दे दिया. इसके बाद युवक घर वापस लौट आया.
कुछ दिनों बाद जब दुबारा रुपये निकालने की आवश्यकता पड़ी, तब पाया कि एटीएम कार्ड बदल लिया गया है. शंका होने पर जब खाते का विवरण निकाला गया, तो पता चला कि एकाउंट से आठ लाख 33 हजार एक सौ रुपये की निकासी कर ली गयी है. रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने बताया कि इस संबंध में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी व एटीएम के सीसीटीवी फुटेज निकाल कर तहकीकात करने का आग्रह किया गया. लेकिन, अधिकारी टाल मटोल कर रहे हैं. एक माह बाद भी इस संबंध में कोई पहल नहीं किया जा सका है.उन्होंने बताया कि इस मामले को ले कर एसपी तक से गुहार लगा चुके है. लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement