Advertisement
अभिषेक तय किया डायरेक्टर तक का सफर
आरा : वॉलीबुड का सफर आसान नहीं होता है. मुंबई जैसे माया नगरी में पैर जमाने के लिए किसी पहचान का होना जरूरी है, लेकिन बगैर पहचान के ही संघर्ष के बदौलत आरा बहिरो लख के रहनेवाले अभिषेक ने अपनी पहचान बनायी. एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में संजय दत्त, विवेक ओबराय, परेश रावल, अरशद वारसी, […]
आरा : वॉलीबुड का सफर आसान नहीं होता है. मुंबई जैसे माया नगरी में पैर जमाने के लिए किसी पहचान का होना जरूरी है, लेकिन बगैर पहचान के ही संघर्ष के बदौलत आरा बहिरो लख के रहनेवाले अभिषेक ने अपनी पहचान बनायी.
एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में संजय दत्त, विवेक ओबराय, परेश रावल, अरशद वारसी, सुनील सेट्ठी, आशुतोष राणा जैसे अभिनेता को अभिषेक निर्देशित कर चुके हैं. जिला गाजियाबाद और देशी कट्टे फिल्म में संजय दत्त, सुनील सेट्ठी, आशुतोष राणा जैसे अभिनेताओं को बतौर चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर निर्देशित कर चुके अभिषेक अभी करमा जंक्सन इंटरटेंमेंट कंपनी खोल कर युवाओं को मौका देना चाहते हैं.
अभिषेक ने मशहूर निदेशक आनंद के साथ बतौर एसोसिएट डायरेक्टर एवं कास्टिंग डायरेक्टर का काम संभालते हुए कई अभिनेताओं को जिला गाजियाबाद एवं देशी कट्टा में कास्ट किया. अभी कई फिल्मों की तैयारी में जुटे अभिषेक ने कहा कि करमा जंक्सन के नाम से खोली गयी इंवेंट कंपनी में बिहार और यूपी के कलाकारों को मौका दिया जायेगा. इसके साथ ही अपनी कई फिल्मों में कलाकार चयन के लिए पटना में ऑडिशन होगा. अपनी करमा जंक्सन इंवेंट कंपनी से सीरियल और फिल्म का निर्माण किया जायेगा, जिसमें बिहार और यूपी के कलाकारों को तरजीह दी जायेगी.
थियेटर से किया था शुरुआत
बाला जी टेली फिल्मस के फुलवा, बड़े अच्छे लगते हो और परिचय जैसे सीरियल के लिए काम कर चुके अभिषेक अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहते हैं कि वॉलीवुड में जाना था, रास्ता क्या होगा पता नहीं. कोई गाइड करनेवाला नहीं था. शुरू में थियेटर में काम किया, लेकिन मन में संतुष्टि नहीं हुई. डायरेक्शन कोर्स कर मुंबई आ गया.
मुंबई में पहुंचने के लिए सपने पूरे करने के लिए कई जगहों पर संभावनाएं तलाशी, लेकिन धीरे-धीरे रास्ता आसान होता गया. आज मुंबई में अपनी पहचान बना चुका हूं, लेकिन मुङो संतुष्टि तब होगी जब आरा के कलाकारों को मुंबई में मंै मौका दूंगा. इसके लिए अपनी इंवेंट कंपनी से बननेवाली फिल्मों में आरा के कलाकारों की प्रतिभा दिखायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement