16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘दिस रूट इज बिजी’ से परेशान रहे लोग

कोईलवऱ : नये वर्ष के आगमन होते ही बधाइयों का तांता बीती रात से शुरू हो गयी. लोग अपने परिजनों, दोस्तों को मैसेज, वॉटसअप, हाइक व फोन करके एक दूसरे को नये वर्ष की बधाई दी. सुबह से ही लोगों ने मंदिरों भगवान से अपने व परिजनों के सलामती के लिए पूजा अर्चना किय़े धार्मिक […]

कोईलवऱ : नये वर्ष के आगमन होते ही बधाइयों का तांता बीती रात से शुरू हो गयी. लोग अपने परिजनों, दोस्तों को मैसेज, वॉटसअप, हाइक व फोन करके एक दूसरे को नये वर्ष की बधाई दी. सुबह से ही लोगों ने मंदिरों भगवान से अपने व परिजनों के सलामती के लिए पूजा अर्चना किय़े धार्मिक आस्था से जुड़े लोग कोईलवर पुल से उतर में स्थित बाबा गोरया मठ के पास अवस्थित शिव मंदिर में मत्था टेकें.
कई लोग प्रात: काल सोन नद में स्नान कर शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के साथ-साथ व सोनभद्र भगवान कई स्वर्ण दीप नद में जगमगा रहे हैं. अगर आप भी इन सारी विशेषताओं के साथ नये साल की खुशियां मनाया धूप खिले होने के कारण ठंड से लोगों को राहत मिली. इधर जुहू चौपाटी कहे जानेवाले सोन नद के किनारे बाहरी सैलानियों का भीड़ भी धीरे-धीरे बढ़ने लग गयी थी़ सैलानी अपने परिवार, दोस्तों के साथ सोन नद में बालू के रेत पर पहुंचें.
कुछ सैलानी घर से ही स्वादिष्ट व्यंजन लेकर जुहू चौपाटी पहुंचें और सोन के तटीय क्षेत्रों में बालू के रेत पर अपने प्रियजनों के साथ बैठ कर नव वर्ष के उपलक्ष्य पर लिट्टी चोखा, मांस मछली और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाये. साथ ही नदी के निर्मल जलधारा के साथ स्वत: शैने-शैन वायु की गति के साथ नाव पर बैठ परिवारवालों के साथ घूमने का मौका भी अपने हाथ से जाने नहीं दिया़ वहीं सैर के साथ डीजे के धूनों पर युवा व बच्चे थिरकते नजर आये. मंदिर दर्शन, घूमना फिरना मौज मस्ती, नदी स्नान के हर एक आकर्षक क्षणों को सैलानी अपने मोबाइल व कैमरों में कैद करते गय़े नये साल इजहार नये ढंग से की.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel