20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गड़हनी बाजार बनी पुलिस छावनी

* दो पक्षों में हिंसक झड़प होने से दो दर्जन लोग जख्मी* देर रात शांति समिति की बैठक कर दो पक्षों से भराया गया बांडआरा/चरपोखरी : चरपोखरी थाने के गड़हनी बाजार में फुटबॉल खेलने के दौरान हुए विवाद में दो पक्षों के दो दर्जन लोग जख्मी हो गये. डीएम पंकज कुमार पाल, एसपी सत्यवीर सिंह […]

* दो पक्षों में हिंसक झड़प होने से दो दर्जन लोग जख्मी
* देर रात शांति समिति की बैठक कर दो पक्षों से भराया गया बांड
आरा/चरपोखरी : चरपोखरी थाने के गड़हनी बाजार में फुटबॉल खेलने के दौरान हुए विवाद में दो पक्षों के दो दर्जन लोग जख्मी हो गये. डीएम पंकज कुमार पाल, एसपी सत्यवीर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. गुरुवार को गड़हनी रामदहिन मिश्र विद्यालय परिसर में फुटबॉल मैच के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया.

इसमें एक पक्ष के मुखिया पति अहमद अली, इरफान, मोहम्मद रमजान, बबलू, बदरूद्दीन तथा दूसरे पक्ष के कामेश्वर सिंह, अजय यादव, ललिता देवी सहित दो दर्जन लोग जख्मी हो गये.

गड़हनी बाजार में मुखिया पति अहमद अली उर्फ हरसु मियां खड़े थे. इसी दौरान घात लगाये दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा खेल के दौरान उपजे विवाद को लेकर लाठी-डंडे से मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया गया. बीच -बचाव करने पहुंचे इरफान, मो रमजान, बबलू को भी पीट-पीट कर जख्मी कर दिया गया. इसके बाद एक पक्ष के लोग भी जमा होकर दूसरे पक्ष के लोगों की जम कर पिटाई कर दी. इसमें कामेश्वर सिंह, अजय यादव, ललिता देवी जख्मी हो गयी.

* पूर्व से चला आ रहा था विवाद
घटना को पूर्व से विवाद से जोड़ कर देखा जा रहा है. मुखिया संजीदा परवीन ने कहा कि एक पक्ष के लोगों द्वारा पंचायत चुनाव जीतने के बाद से ही तरह-तरह की धमकी दी जाती रही है. पूर्व में भी नाली के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में तू-तू, मैं-मैं हुई थी. पुलिस प्रशासन के सहयोग से मामले को सलटाया गया था.

* कैंप कर रहे हैं आलाधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही डीएम, एसपी ,एसपी , सदर एसडीओ सहित जिले के सभी आलाधिकारी घटना स्थल पर कैंप किये हुए हैं. स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में बतायी जाती है.

* बाजार में पसरा सन्नाटा
बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना के बाद सभी दुकान बंद हो गयी. पुलिस छावनी में बाजार तब्दील हो गया है. पूरे बाजार में पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है.

* घटना के बाद बाजार में धारा 144 लागू
प्रशासन द्वारा गड़हनी बाजार पर धारा 144 लागू कर दिया गया और लोगों को माइक से सूचित किया गया कि सभी अपने -अपने घर में रहे. अनावश्यक सड़क के किनारे तथा चौराहे पर पाये जाने पर गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई किये जाने की चेतावनी दी गयी. घटना के कारण अभी भी तनाव है.

* वृद्घा की हालत गंभीर
घटना में एक पक्ष के द्वारा घर में घुस कर रामप्यारी कुंवर महिला की जम कर पिटाई कर दी गयी. इससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घायल को इलाज के लिए आरा भेजा दिया गया.

* शिक्षक के घर पर रोड़ेबाजी
दो गुटो के बीच हुए इस संघर्ष में शिक्षक राम प्रताप सिंह के घर पर रोड़ेबाजी की गयी. इससे आसपास में अफरातफरी का महौल बना रहा

* क्या कहते हैं डीएम व एसपी
जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने कहा कि फुटबॉल खेलने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में कई लोग जख्मी हो गये हैं. स्थिति शांतिपूर्ण है. फिर भी प्रशासन के स्तर पर बाजार में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने कहा कि मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई झड़प में दोनों पक्षों के लोग जख्मी हो गये है. इसको लेकर दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने कहा कि पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है. जख्मी को सुरक्षा व्यवस्था के बीच सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है. घटना स्थल पर स्थिति सामान्य हो गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel