14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन पर अविलंब लगे रोक

आरा : बीबीए एवं बीसीए में नामांकन पर अविलंब रोक लगाने को लेकर छात्र जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार सिंह ने कुलपति को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि विवि प्रशासन के द्वारा सभी अंगिभूत एवं संबंद्ध कॉलेजों को यह आदेश दिया गया था कि जब तक […]

आरा : बीबीए एवं बीसीए में नामांकन पर अविलंब रोक लगाने को लेकर छात्र जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार सिंह ने कुलपति को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि विवि प्रशासन के द्वारा सभी अंगिभूत एवं संबंद्ध कॉलेजों को यह आदेश दिया गया था कि जब तक राज्य सरकार के स्तर से स्ववित्त पोषित कोर्सो में नामांकन के लिए आदेश प्राप्त नहीं होता तब तक नामांकन की प्रक्रिया बंद रखी जाये. लेकिन आदेश की अवहेलना करते हुए जेएलएन कॉलेज डिहरी, महाराजा कॉलेज आरा, डीके कॉलेज डुमराव सहित अन्य कॉलेजों में बीबीए एवं बीसीए का नामांकन प्रपत्र छात्र – छात्राओं के बीच बेचा जा रहा है. यही नहीं कई कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है. उन्होंने इस पर तत्काल रोक लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

* आमरण अनशन समाप्त
आरा: एमवी कॉलेज ,बक्सर के कर्मचारियों का विवि परिसर में अपनी मांगों को लेकर जारी आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा. अनशनकारी महिला कर्मचारियों ने मांगों की पूर्ति को ले संध्या समय विवि के मुख्य दरवाजे पर लेट कर किसी भी अधिकारियों को बाहर जाने नहीं दिया. इसके बाद अधिकारी मांगों को मानने पर विवश हो गये.

कुलपति डॉ श्री राम सिंह ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया और अनशनकारियों को जूस पिला कर अनशन को समाप्त कराया. इसके पूर्व मांगों को ले कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष चितंरजन प्रसाद सिंह एवं महामंत्री धर्मराज ठाकुर ने कुलपति के साथ वार्ता की. वार्ता के दौरान मार्च, अप्रैल, मई के आंशिक भुगतान को पूरा करने पर सहमति बनी.

यह भुगतान कॉलेज के आंतरिक कोष से किया जायेगा. इसके अलावे सेवा समंजन और संपुष्टि की जांच को लेकर एक कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया. इसके बाद अनशन समाप्त हुआ. अनशनकारियों में सत्येंद्र नारायण सिंह, विजय शंकर पांडेय, विनायक दत्त पाठक, गुप्तेश्वर प्रसाद, जय शंकर त्रिपाठी, अनु सिंह, सुनील कुमार, मदन कुमार, रंजू देवी, मुन्नी देवी, सरिता देवी, संजय सिह, सुरेश, अमित कुमार आदि शामिल थे.

* आदेश का नहीं हो रहा है पालन
एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष ने अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ केएम सिंह को एक ज्ञापन सौंप विवि के आदेश का कॉलेज के प्राचार्यो द्वारा पालन नहीं किये जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यालय छोड़ बक्सर, रोहतास एवं कैमूर के कई कॉलेजों में नामांकन प्रपत्र 50 रुपये की जगह 80 एवं 100 रुपये में बेचे जा रहे हैं, जबकि विवि द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि 50 रुपये में ही नामांकन प्रपत्र बेचा जाये.

* रिव्यू कमेटी की करेगी गुणवत्ता की जांच
संबंधन एवं पाठ्यक्रम समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में वैसे महाविद्यालयों जिनका दीर्घाकरण एवं नव संबंद्धन प्रदान करना है, उन महाविद्यालयों की गुणवत्ता की जांच के लिए कुलपति ने रिव्यू कमेटी गठित की है.

इस संबंध में कॉलेज निरीक्षक कला एवं वाणिज्य हीरा प्रसाद सिंह द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है. कमेटी जांच कर अपना प्रतिवेदन 15 दिनों के अंदर उपलब्ध करायेगी. कमेटी में प्रतिकुलपति डॉ पीएन सिंह, साइंस डीन डॉ रामतवक्या सिंह, वाणिज्य डीन डॉ ओपी अग्रवाल, मानवीकी संकाय के डीन डॉ रामजी राय, बॉटनी विभागाध्यक्ष डॉ एके शरण, डॉ कामता चौबे, डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ पीसी झा एवं दोनों कॉलेज निरीक्षक शामिल है.

* जांच के लिए कमेटी गठित
राज्यपाल सचिवालय, पटना के पत्रांक के आलोक में कुलपति ने डीके मेमोरियल कॉलेज, डुमरी बक्सर में प्राचार्य डॉ अवधेश प्राचार्य की नियुक्ति एवं कॉलेज से संबंधित अन्य मामलों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की है. कमेटी के संयोजक डॉ यूपी सिंह, सेवानिवृत्त, न्यायाधीश हैं. वहीं अन्य सदस्यों में स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं स्नातकोत्तर भूगोल विभाग के प्राचार्य डॉ डीएन चौधरी है. जांच कमेटी को जांच प्रतिवेदन यथाशीघ्र विवि प्रशासन को उपलब्ध कराने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें