13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याओं का निकालें समाधान

* वार्ता विफल,मांगों के समर्थन में अनशन पर डटे शिक्षकेतर कर्मचारीआरा : महर्षि विश्वामित्र कॉलेज, बक्सर के कर्मचारियों ने जून, 2012 से मई, 2013 के आंशिक भुगतान की कुल देय शेष राशि का एक मुश्त भुगतान, जून, 2013 के वेतन से पूर्ण वेतन की गारंटी व विवि के द्वारा विधिवत अनुकंपा पर नियुक्त कर्मचारियों की […]

* वार्ता विफल,मांगों के समर्थन में अनशन पर डटे शिक्षकेतर कर्मचारी
आरा : महर्षि विश्वामित्र कॉलेज, बक्सर के कर्मचारियों ने जून, 2012 से मई, 2013 के आंशिक भुगतान की कुल देय शेष राशि का एक मुश्त भुगतान, जून, 2013 के वेतन से पूर्ण वेतन की गारंटी व विवि के द्वारा विधिवत अनुकंपा पर नियुक्त कर्मचारियों की नियुक्ति के समय से सेवा समंजन और संपुष्टि के साथ अन्य सभी लाभ देने सहित अन्य मांगों को लेकर विवि परिसर में अनशन कार्यक्रम शुरू किया.

वक्ताओं ने कहा कि कॉलेज में कार्यरत कुछ कर्मचारियों को आंशिक वेतन भुगतान किया जा रहा है. बार- बार विवि व कॉलेज का चक्कर काटने के बाद समस्याओं का कोई निराकरण नहीं किया गया. इन कर्मचारियों में चार कर्मचारी ऐसे हैं, जिनका उच्च न्यायालय के आदेश के बाद विवि के द्वारा समंजन नहीं किया गया. इसके अलावे अनुकंपा पर नियुक्त कर्मचारियों का भी गत वर्ष से भी आंशिक भुगतान किया जा रहा है, जबकि इससे पूर्व सभी कर्मचारियों का पूर्ण वेतन भुगतान होते आ रहा था.

आखिरकार बाध्य होकर कर्मचारी विवि मुख्यालय में अनशन पर बैठे हैं. इस दौरान भी मांगों पर विचार नहीं हुआ तो चार जुलाई से आमरण अनशन शुरू किया जायेगा. अनशनकारियों से अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ के एम सिंह ने वार्ता की, लेकिन अनशनकारी अपनी मांगों को लेकर डटे रहे. अनशनकारियों में सत्येंद्र नारायण सिंह, विजय शंकर पांडेय, विनायक दत्त पाठक, गुप्तेश्वर प्रसाद, दयाशंकर त्रिपाठी, अनु सिंह, पवन कुमार, सुनील कुमार, रंजु देवी, मुन्नी देवी, सरिता देवी, संजय सिंह, सुरेश सिंह, अमित कुमार शामिल हैं. इस अवसर पर अरविंद कुमार सिंह, प्रक्षेत्रीय मंत्री धर्मराज ठाकुर, अजय कुमार तिवारी मौजूद थे.

* रद्द विषय की परीक्षा छह को
स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष राजनीति शास्त्र के 16 वें पेपर की रद्द विषय की परीक्षा 6 जुलाई को होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ जय नारायण सिंह ने बताया कि एमवी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर यह परीक्षा होगी. बक्सर में राजनीति शास्त्र के छात्रों ने 16 पेपर की परीक्षा का बहिष्कार कर दिया गया था.

* 6 तक जमा होंगे आवेदन प्रपत्र
एचडी जैन कॉलेज में स्नातक खंड एक सत्र 2013-16 में नामांकन को ले आवेदन प्रपत्र 6 जुलाई तक जमा होगा. इसकी जानकारी प्राचार्य डॉ जनेश्वर सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि छात्रहित में तिथि का विस्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें