20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे प्रशासन के आश्वासन के बाद ट्रैक से हटा जाम

आरा : बगहा गोली कांड को लेकर बिहार बंद के दौरान भाकपा माले के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की सुबह बक्सर-मोकामा शटल ट्रेन को करीब एक घंटे तक रोके रखा. रेलवे ट्रैक एवं इंजन पर चढ़ कर कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. रेलवे ट्रैक जाम होने से डाउन लाइन का परिचालन […]

आरा : बगहा गोली कांड को लेकर बिहार बंद के दौरान भाकपा माले के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की सुबह बक्सर-मोकामा शटल ट्रेन को करीब एक घंटे तक रोके रखा. रेलवे ट्रैक एवं इंजन पर चढ़ कर कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

रेलवे ट्रैक जाम होने से डाउन लाइन का परिचालन एक घंटे तक ठप र हा. बंद को देखते हुए दानापुर मुख्यालय से आरपीएसएफ, आरपीएफ एवं जीआरपी पुलिस स्टेशन पर मुस्तैद रही. बाद में स्टेशन प्रबंधक एवं पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक से जाम हटाया. रेलवे परिचालन बाधित होने से पटना-कुर्ला, मगध एक्सप्रेस, संघमित्र एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियां जहां-तहां रुकी रही.

इसके बाद माले कार्यकर्ताओं ने रेलवे परिसर से निकल कर बस स्टैंड एनएच 30 पर चक्का जाम कर दिया. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घंटों बाद जाम हटने से यातायात पुन: बहाल हुआ. वहीं बंद का शहर में मिला जुला असर देखने को मिला. शहर में बंद का नेतृत्व राज्य कमेटी सदस्य सुदामा प्रसाद ने किया.

इस मौके पर जवाहर सिंह, दिलराज प्रितम, क्यामुद्दीन, अजीत कुशवाहा, शिवमंगल सिंह, राजनाथ पासवान, गोपाल प्रसाद, राजेंद्र यादव, सत्यदेव, दीना प्रसाद, शिव प्रकाश, राजू राम, सबीर, अभय कुशवाहा शामिल थे.

अवरोधक लगा आवागमन किया ठप

जगदीशपुर संवाददाता के अनुसार बगहा पुलिस कांड के खिलाफ वाम दलों द्वारा आहूत राज्यव्यापी बिहार बंद को लेकर प्रखंड स्थित इसाढ़ी बाजार के समीप एनएच 30 को भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह 6 बजे से 12 बजे तक अवरोधक लगा कर आवागमन को ठप कर दिया गया.

इस दौरान सैकड़ों वाहन सड़क के दोनों किनारे जाम में फंसे रहे. यात्रियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी. इस मौके पर जाम स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बगहा गोली कांड में शामिल दोषी पुलिसकर्मी को सजा देने तथा मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाना चाहिए. वहीं कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाये.

इस अवसर पर विशुन ठाकुर, गणोश कुशवाहा, कमलेश यादव सहित काफी संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ता उपस्थित थे.

नुक्कड़ सभा कर की नारेबाजी

पीरो/तरारी/गड़हनी संवाददाता के अनुसार वाम दलों के कार्यकर्ता पीरो, तरारी और गड़हनी में सड़क पर उतर आये. सुबह से ही सड़क जाम किये जाने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस दौरान नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बगहा गोलीकांड पुलिस की निरंकुशता का खुला उदाहरण है.

सभा के माध्यम से वक्ताओं ने पुलिस गोलीकांड में मारे गये लोगों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दिये जाने और गोलीकांड में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ 302 का मुकदमा चलाये जाने की मांग की. पीरो स्थित लोहिया चौक पर चंद्रदीप सिंह, प्रो गुप्तेश्वर उपाध्याय और सापीएम के शिवकेश्वर राय के नेतृत्व में आरा-सासाराम स्टेट हाइवे जाम किया गया.

सड़क जाम में बटेश्वर सिंह, श्रीभगवान राम, इंद्रदेव यादव, विंदेश्वरी सिंह, सुरेंद्र सिंह, कमलकिशोर सिंह, फूल मोहम्मद, ललन सिंह सहित दर्जनों कार्यर्ता शामिल थ़े तरारी प्रखंड मुख्यालय में सड़क जाम कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी. सड़क जाम में रामदयाल पंडीत, श्रीभगवान पंडीत, कृष्णा गुप्ता, ललन राम, दिनानाथ सिंह और राजनाथ सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थ़े

गड़हनी प्रतिनिधि के अनुसार मुख्यालय में माले कार्यकर्ताओं द्वारा हाइवे को चार घंटे तक जाम रखा गया. सड़क जाम में विनोद मिश्र, रामछपित राम, रामायण यादव, नारायण यादव, ओमप्रकाश सिंह, अरूण सिंह और अखिलेश राम सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थ़े

बिहिया में बंद का आंशिक असर

बिहिया में भाकपा माले की राज्य कमेटी की अपील पर गुरुवार को बिहार बंद का बिहिया में आंशिक असर देखा गया. माले कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाला गया, जिसने बिहिया के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया.

इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा बगहा में मारे गये लोगों के आश्रितों को 10-10 लाख का मुआवजा देने और मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग की. प्रदर्शन के दौरान कुछ देर के लिए सड़क भी जाम रहा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel