आरा : कबाड़ बेचने गयी महिलाओं के साथ कुरमुरी गांव स्थित कबाड़ी दुकान में तीन लोगों ने हथियार के बल पर दुष्कर्म किया. किसी तरह एक बच्ची ने भाग कर घटना के संबंध में अपने परिजनों को जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी है.
इधर, पीडि़त महिलाओं को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि तरारी थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव की पांच महिलाएं कबाड़ी का सामान बेचने के लिए सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के कुरमुरी गांव स्थित कबाड़ी दुकान में गयी हुई थी, जहां हथियार के बल पर दरवाजा बंद कर तीन लोगों ने उनके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया.

