14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदैव प्रासंगिक व आदर्श हैं दीनदयाल : भारत भूषण

आरा. जनसंघ के दसवें राष्ट्रीय अध्यक्ष व महान विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 98वीं जयंती पर फ्रेंड्स कॉलोनी में भारतीय जनसंघ की जिला इकाई द्वारा संकल्प सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह ने की. मुख्य वक्ता जनसंघ के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य भारत भूषण पांडेय ने कहा कि आज की परस्थितियों […]

आरा. जनसंघ के दसवें राष्ट्रीय अध्यक्ष व महान विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 98वीं जयंती पर फ्रेंड्स कॉलोनी में भारतीय जनसंघ की जिला इकाई द्वारा संकल्प सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह ने की. मुख्य वक्ता जनसंघ के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य भारत भूषण पांडेय ने कहा कि आज की परस्थितियों में दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरुषों की राजनीति में सर्वाधिक आवश्यकता है.

उन्होंने सत्ता लोलुप, अदूरदर्शी और दिशाहीन तत्वों को देश व जनतंत्र के लिए घातक बताते हुए सत्यसहिष्णु, सिद्धांत निष्ठ, सेवा परायण एवं जमीनी स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं को आगे लाने का आह्वान किया. अध्यक्षीय भाषण में सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा कि जनसंघ को मजबूत बना कर दीनदयाल के आदर्शो एवं सपनों को पूरा करना हमारा कर्तव्य है. संचालन सियाराम दूबे, स्वागत भाषण उमेश कुशवाहा एवं धन्यवाद ज्ञापन जनार्दन प्रसाद यादव ने किया. राजनीतिक संकल्प अखिलेश्वर नाथ तिवारी ने पढ़ा.

श्रद्घा से याद किये गये पंडित उपाध्याय
पीरो़ जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपा व उसके आनुषागिंक संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा उन्हें श्रद्घा के साथ याद किया गया. इस मौके पर पीरो स्थित आर्य समाज भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के भीम ओझा, दिनेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, कृष्णा आर्य, जंगी साह, मुनीलाल शर्मा, आत्मानंद आर्य, केशव राय, डॉ नंद किशोर सिंह सहित कई अन्य लोगों ने दीनदयाल उपाध्याय के कृतित्व की चर्चा करते हुए उन्हें राष्ट्र व समाज का सच्चा प्रहरी करार दिया. दूसरी ओर भाजपा पीरो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरि जी तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में संगठन से जुड़े लोगों ने श्री उपाध्याय को अपनी श्रद्घाजंलि दी.
कार्यक्रम की सफलता को ले चलाया गया अभियान
उदवंत नगर प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम की सफलता को लेकर जन जागरण अभियान की शुरुआत की गयी. इस अभियान की शुरुआत विद्यालय के प्रखंड शिक्षक जितेंद्र कुमार सिन्हा ने विद्यालय की साफ -सफाई झाड़ू लगा कर किया. वहीं शिक्षिका प्रभावती सिंह ने छात्र- छात्रओं और अभिभावकों को विद्यालय के साथ- साथ मुहल्ले की आस पड़ोस की साफ-सफाई के प्रति रुचि लेने का आग्रह किया. वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ विजय कुमार पांडेय ने अभिभावकों से स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम में रुचि लेने का आग्रह किया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक हरेंद्र कुमार, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह सहित कई अभिभावक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel