बिहिया : थाना क्षेत्र के बगही बाजार में एक मार्केट में स्थित सोनारी दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने बुधवार की रात्रि में लगभग 40 हजार रुपये मूल्य के जेवरातों की चोरी कर ली.
Advertisement
दुकान का शटर तोड़ हजारों की चोरी
बिहिया : थाना क्षेत्र के बगही बाजार में एक मार्केट में स्थित सोनारी दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने बुधवार की रात्रि में लगभग 40 हजार रुपये मूल्य के जेवरातों की चोरी कर ली. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को गुरुवार की सुबह में हुई. घटना को लेकर दुकानदार शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी […]
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को गुरुवार की सुबह में हुई. घटना को लेकर दुकानदार शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी रामकुमार स्वर्णकार के पुत्र धर्मेंद्र कुमार सोनी ने बिहिया थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि चोरों ने पहले मार्केट के चैनल गेट का ताला तोड़कर तथा उसके बाद दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखे लगभग 40 हजार रुपये मूल्य के चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली. इस दौरान चोरों ने दुकान में रखे सामान को तहस-नहस कर दिया था. चोरी की घटना को लेकर बगही बाजार के व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है. थानाध्यक्ष रामलखन प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
छापेमारी में वारंटी गिरफ्तार
बिहिया. बहोरनपुर ओपी पुलिस ने ओपी क्षेत्र गौरा गांव में छापेमारी कर एक वारंटी को धर दबोचा. पकड़े गये वारंटी का नाम जितेंद्र कुमार है, जो कि गौरा निवासी भरत गोंड का पुत्र है. ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि पकड़े गये वारंटी को जेल भेज दिया गया है. इसकी काफी दिनों से तलाश थी. बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर उसे पुलिस ने पकड़ लिया और जेल दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement