आरा/बिहिया : जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर गांव निवासी व फौजी जवान ज्ञान प्रकाश सिंह की श्रीनगर में आर्मी ग्रुप के 53 बटालियन में तैनाती के दौरान अचानक हुई मौत की सूचना मंगलवार की सुबह उसके घर पर पहुंचते ही परिजनों व ग्रामीणों में हाहाकार मच गया. घटना की सूचना मिलते ही फौजी के घर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी तथा शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देने में लग गये.
Advertisement
श्रीनगर में तैनात फौजी की ड्यूटी के दौरान हुई मौत
आरा/बिहिया : जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर गांव निवासी व फौजी जवान ज्ञान प्रकाश सिंह की श्रीनगर में आर्मी ग्रुप के 53 बटालियन में तैनाती के दौरान अचानक हुई मौत की सूचना मंगलवार की सुबह उसके घर पर पहुंचते ही परिजनों व ग्रामीणों में हाहाकार मच गया. घटना की सूचना मिलते ही फौजी […]
वहीं, मृतक की पत्नी गोल्डी देवी समेत घर की महिलाओं की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. फौजी की मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतक के बड़े भाई सुदामा सिंह ने बताया कि सुबह में भाई के अधिकारियों ने फोन करके बताया कि उनके छोटे भाई ज्ञान प्रकाश सिंह की मौत हो गयी है. घटना का कारण पूछने पर बताया कि रात में वह खाना खाकर सोया था, लेकिन सुबह में वह मृत पाया गया.
तीन वर्ष पूर्व हुई थी फौजी की शादी : दो भाइयों व चार बहनों में सबसे छोटे लगभग 27 वर्षीय ज्ञान प्रकाश की शादी वर्ष, 2017 में रोहतास जिले के काराकाट थाना अंतर्गत जयश्री गांव निवासी राजकिशोर सिंह की पुत्री गोल्डी कुमारी के साथ हुई थी. फौजी का महज 11 माह का एक बेटा ऋषभ है, जिसके सिर से पिता का साया उठ गया है. मृतक के पिता व रिटायर्ड रेलकर्मी शिवजी सिंह व माता का भी पहले ही देहांत हो चुका है.
महज 18 दिन पहले ही श्रीनगर में किया था योगदान : फौजी जवान वर्ष, 2012 में आर्मी में बहाल हुआ था. वह इसी वर्ष एक जनवरी को घर आया था और एक महीना घर पर रहने के बाद श्रीनगर के मोहरा जगह पर अपनी दूसरी पोस्टिंग स्थल पर योगदान करने के लिए एक फरवरी को रवाना हो गया था.
अपने पति के घर से जाने के महज 18 दिन बाद ही मौत की खबर आने से पत्नी गोल्डी देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. मृतक के बड़े भाई ने बताया कि उनके भाई का शव बुधवार की शाम में पटना पहुंचेगा जहां से उसे गांव पर लाया जायेगा तभी मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement