आरा : रेलवे स्टेशन पर अवैध पार्किंग कर अतिक्रमण किया जा रहा है. इससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. हैरत की बात तो यह है कि कुछ साल पूर्व रेलवे कोर्ट ने पार्किंग ठेकेदारों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना तक वसूला था,
Advertisement
स्टेशन परिसर में हो रही अवैध पार्किंग
आरा : रेलवे स्टेशन पर अवैध पार्किंग कर अतिक्रमण किया जा रहा है. इससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. हैरत की बात तो यह है कि कुछ साल पूर्व रेलवे कोर्ट ने पार्किंग ठेकेदारों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना तक वसूला था, लेकिन इसके बाद भी पार्किंग ठेकेदार अवैध रूप से पार्किंग […]
लेकिन इसके बाद भी पार्किंग ठेकेदार अवैध रूप से पार्किंग कराकर अतिक्रमण कर रहे हैं. उल्टे अतिक्रमण कर यात्रियों को परेशान कर पार्किंग का शुल्क भी धड़ल्ले से वसूला जा रहा है. रेलवे के आला अफसरों को यह सब मालूम होने के बाद भी वे आंखें बंदकर सबकुछ देख रहे हैं. विदित हो कि आरा स्टेशन को ए ग्रेड का दर्जा प्राप्त है,
लेकिन स्टेशन अधिकारियों की लापरवाही के चलते रेल यात्रियों को स्टेशन परिसर में अंदर दाखिल होने या बाहर निकलते ही भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. दरअसल रेलवे परिसर में रेलवे की तरफ से पार्किंग का ठेका देकर यात्रियों और उनके परिचितों को स्टेशन छोड़ने आये तीमारदारों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गयी है,
लेकिन पार्किंग ठेकेदार अपने निर्धारित स्थान को छोड़कर अन्य स्थानों पर पार्किंग कराकर अतिक्रमण कर रहे हैं. इससे अतिक्रमण के साथ रेलवे परिसर में अवैध पार्किंग हो रही है. यात्रियों से पार्किंग स्थान नहीं होने के बाद भी पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है. दोपहिया-चौपहिया वाहन अपने निर्धारित स्थान को छोड़कर अतिक्रमण कर रहे हैं.
साथ ही पार्किंग स्थान नहीं होने के बाद भी यात्रियों से पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है. इससे वाहन पार्क कर रहे लोगों पर सीधा बोझ पड़ रहा है. जबकि वह स्थल पार्किंग स्थान भी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement