आरा/सरैंया/बड़हरा : बड़हरा थाना क्षेत्र के महुदही गांव के भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत आर्मी के जवान का उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित आर्मी कैंप में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. सोमवार को उनका शव तिरंगा में लिपटा पैतृक गांव महुदही पहुंचा. शव पहुंचने पर पूरे गांव में मातम का माहौल कायम हो गया.
Advertisement
सेना के हवलदार का शव आते ही गांव में पसरा मातम
आरा/सरैंया/बड़हरा : बड़हरा थाना क्षेत्र के महुदही गांव के भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत आर्मी के जवान का उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित आर्मी कैंप में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. सोमवार को उनका शव तिरंगा में लिपटा पैतृक गांव महुदही पहुंचा. शव पहुंचने पर पूरे गांव में मातम का माहौल […]
जवान अयोध्या नाथ उपाध्याय के पुत्र अभिनंदन उपाध्याय (28) का शव पहुंचते ही माता सुनीता देवी, भाई विशाल कुमार चीत्कार मारकर रोने लगे. गांव के महिला-पुरुषों ने अभिनंदन को नम आंखों से विदाई दी. अंतिम संस्कार महुली घाट पर किया गया, जहां उसके छोटे भाई ने मुखाग्नि दी. इस दौरान मराठा रेजिमेंट के आये आर्मी के जवानों ने अपने साथी को सलामी दी.
बता दें कि बड़हरा प्रखंड के अयोध्या नाथ उपाध्याय के पुत्र अभिनंदन उपाध्याय बिहार रेजिमेंट के दानापुर में 2009 में बहाल हुए थे. इसी वर्ष उत्तराखंड के हरिद्वार में सिंगल कोर में हवलदार के पद पर कार्यरत थे. 15 फरवरी को अपनी शादी के लिए सामान खरीदने कैंटीन में गया हुए थे, तभी यह हादसा हो गया था. शव के साथ आये भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया इस दुर्घटना की जांच पदाधिकारियों द्वारा की जा रही है.
जिस घर से बरात निकलनेवाली थी, वहां गूंजा चीत्कार : जिस घर से 25 फरवरी को अभिनंदन की बरात निकलने वाली थी. ठीक सात दिन पहले उसका शव घर से निकला. मौके पर मौजूद लोगों की आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था, पर होनी को कुछ और ही मंजूर था.
शादी से पहले ही जवान की अरथी निकली. तिरंगे में लिपटा शव देखकर लोग दहाड़ मारकर रोने लगे. परिजनों ने बताया कि अभिनंदन की शादी इसी वर्ष फरवरी माह में 19 तारीख को तिलक तथा 25 फरवरी को शाहपुर थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव में विवाह होना सुनिश्चित हुआ था.
अभिनंदन ने अपने छोटे भाई के मोबाइल पर फोन पर शादी की पूरी तैयारी की जानकारी ली थी. इस दौरान अभिनंदन ने अपने भाई से 17 फरवरी के दिन घर आने की बात बताया था. 15 साल पहले अभिनंदन के छोटे भाई मुकुल की साइकिल से गिरने के बाद हुई थी मौत .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement