पीरो : आरा-सासाराम रेलखंड पर स्थित हसनबाजार में पटना-सासाराम फास्ट पैसेंजर ट्रेन के ठहराव को लेकर स्थानीय लोगों ने बैठक कर आंदोलन की रणनीति तय की. बैठक में मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता काशीनाथ सिंह, भाजपा नेता विनोद सिंह, राजद नेता प्रमोद कुमार सिंह, धरीक्षण सिंह, पारसनाथ सिंह, चंद्रदेव सिंह, अशोक सिंह, विंदेश्वरी चौधरी, जावेद हसन, कमलेश कुमार सिंह, कृष्णा कुमार सोनी, श्याम सुंदर साह, अनिल कुमार गुप्ता, खुर्शीद आलम, साकिब खुर्शीद, गुप्तेश्वर सिंह, नंदन कुमार, इमाम हसन, मो जमालुद्दीन आदि ने कहा कि राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से हसनबाजार भोजपुर जिले का प्रमुख केंद्र है. भोजपुर-रोहतास के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित होने के कारण इसका अलग महत्व है.
Advertisement
ट्रेन के ठहराव के लिए होगा आंदोलन
पीरो : आरा-सासाराम रेलखंड पर स्थित हसनबाजार में पटना-सासाराम फास्ट पैसेंजर ट्रेन के ठहराव को लेकर स्थानीय लोगों ने बैठक कर आंदोलन की रणनीति तय की. बैठक में मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता काशीनाथ सिंह, भाजपा नेता विनोद सिंह, राजद नेता प्रमोद कुमार सिंह, धरीक्षण सिंह, पारसनाथ सिंह, चंद्रदेव सिंह, अशोक सिंह, विंदेश्वरी चौधरी, जावेद हसन, कमलेश […]
यहां रेलवे हाॅल्ट पर आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग यात्रा के लिए पहुंचते हैं, लेकिन केवल दो पैसेंजर ट्रेनों का ही यहां ठहराव होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. खासकर पटना तक जानेवाली किसी ट्रेन का यहां ठहराव नहीं है. लोगों ने कहा कि पटना-सासाराम फास्ट पैसेंजर ट्रेन का ठहराव छोटे-छोटे हाॅल्टों पर होता है, पर हसनबाजार को इससे उपेक्षित रखा गया है.
इस ट्रेन का ठहराव होने पर स्थानीय लोगों को पटना तक सफर करने में काफी सहूलियत होगी. इस बात को ध्यान में रखकर वरीय रेल अधिकारियों को यहां पटना-सासाराम फास्ट पैसेंजर ट्रेन के ठहराव पर विचार करना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर स्थानीय लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement