20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्रैल माह तक कोइलवर छह लेन पुल का एक लेन चालू करें

आरा : जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के साथ बैठक कर पुल एवं सड़क निर्माण के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने आरा बाइपास का कार्य बरसात के पूर्व 30 मई तक पूरा करने तथा इसे कायमनगर बाइपास में जोड़ देने का निर्देश […]

आरा : जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के साथ बैठक कर पुल एवं सड़क निर्माण के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने आरा बाइपास का कार्य बरसात के पूर्व 30 मई तक पूरा करने तथा इसे कायमनगर बाइपास में जोड़ देने का निर्देश दिया, ताकि आरा शहर में लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाया जा सके. सकड्डी से कोइलवर सिक्स लेन का काम चालू है. उन्होंने सकड्डी से कायमनगर की तरफ भी 30 अप्रैल तक पीएनसी को कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है.

इसके अतिरिक्त नवनिर्मित कोइलवर पुल का एक लेन अप्रैल तक चालू करने का निर्देश दिया. 54 संरचना का थ्री जी की स्वीकृति के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पटना को प्रस्ताव भेजा गया है, जिसे स्वीकृत कर भू- अर्जन कार्यालय को भेजने का निर्देश प्राधिकरण के क्षेत्रीय पदाधिकारी को दिया गया. जिलाधिकारी ने रैयतों से अधिग्रहण की गयी भूमि एवं भुगतान की कार्रवाई के संबंध में समीक्षा कर निष्पादन करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें