आरा : जिले में धान खरीद में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है. डीएम के रैंडम धान खरीद के स्टॉक के भौतिक सत्यापन के बाद व्याप्त घालमेल का मामला प्रकाश में आया है, जिसके बाद पैक्स अध्यक्षों और सहकारिता विभाग के अधिकारियों के बीच हड़कंप व्याप्त हो गया है.
Advertisement
धान खरीद में अनियमितता उजागर
आरा : जिले में धान खरीद में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है. डीएम के रैंडम धान खरीद के स्टॉक के भौतिक सत्यापन के बाद व्याप्त घालमेल का मामला प्रकाश में आया है, जिसके बाद पैक्स अध्यक्षों और सहकारिता विभाग के अधिकारियों के बीच हड़कंप व्याप्त हो गया है. पैक्स किसानों से धान […]
पैक्स किसानों से धान खरीद करने के बजाये बिचौलिये से फेंक कागज पर धान की खरीद कर रहे हैं. यही नहीं, बिचौलिये गैर रैयति किसान बनकर धान बेचने का रजिस्ट्रेशन कराकर पैक्स अध्यक्षों की मिली भगत से धड़ल्ले से धान की सप्लाइ कर रहे हैं.
वहीं, वास्तविक किसान धान खरीद केंद्रों पर धान बेचने के लिए पैक्स अध्यक्ष का चिरौरी कर रहे हैं, फिर भी उनका धान खरीद नहीं किया जा रहा है. यही हाल कमोवेश जिले के सभी धान खरीद केंद्रों पर देखने को मिल रही है. धान खरीद में घालमेल का जारी खेल का सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि बिचौलियों को धान बाहर से खरीद के लाने के बजाये पैक्स से जिस मिल को टैग किया गया है.
गौरतलब है कि मिल मालिक ही प्रति क्विंटल 100-120 रुपये लेकर अपने स्टॉक में दिखा दे रहे हैं. वहीं, पैक्स अध्यक्षों द्वारा भी 100 से 120 रुपये प्रति क्विंटल नजराना लिये जाने की बात हवा में तैर रही है. ऐसे में जिले के धान खरीद के लिए चिह्नित 136 पैक्स व व्यापार मंडलों ने तो अपने स्टॉक में हजारों क्विंटल धान खरीद करने की बात दिखा रहे हैं.
जबकि जमीनी सच्चाई ठीक इसके उलट है. पिछले दिन जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा द्वारा जिले के करीब आधा दर्जन पैक्स व व्यापार मंडल रैंडम सिस्टम से औचक निरीक्षण कर धान खरीद स्टॉक का भैतिक सत्यापन किया गया था, जिसमें धान खरीद में बरती जा रही घालमेल का मामला खुलकर सामने आया था.
जिले में अब तक 17 हजार एमटी हुई धान की खरीद : 12 फरवरी तक 17 हजार एमटी धान की खरीद की गयी है. जबकि 31 मार्च तक जिले में धान खरीद एक लाख 11 हजार एमटी करनी है. धान खरीद के रफ्तार से ऐसा नहीं लग पा रहा है कि निर्धारित समय सीमा तक शत प्रतिशत धान की खरीद का लक्ष्य प्राप्त हो पायेगा.
जिला सहकारिता कार्यालय ने जिले के 228 पैक्स में से करीब 136 पैक्स को धान खरीद करने के लिए अधिकृत किया है. धान खरीद के लिए क्रेडिट लिमिट पास कर सहकारिता विभाग द्वारा पैसा भी उपलब्ध कराया जा चुका है.
जिले में 12663 किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन : जिले में धान बेचने के लिए रैयती किसान और गैर रैयती किसान को मिलाकर कुल 12663 किसानों द्वारा धान बेचने के लिए सहकारिता विभाग के साइट पर निबंधन कराया गया है.
अब तक कई पैक्स में पाया गया खरीद से कम धान का स्टॉक : जिलाधिकारी के रैंडम औचक निरीक्षण के दौरान जिले के नगरी, मुकुंदपुर पैक्सों में धान खरीद के स्टॉकसे कम धान का मात्रा पाया गया है. वहीं, डीएम के आने की खबर सुनकर पसउर, लाहठान, पीरो व्यापार मंडल सहित कई पैक्स अध्यक्ष गोदाम में ताला जड़ फरार हो गये.
बोले जिला सहकारिता पदाधिकारी
पैक्स में किसानों से धान की खरीदारी सुनिश्चित कराने के लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. साथ ही निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई पैक्स में धान खरीद में गड़बडी की गयी है. इस पर कार्रवाई की जायेगी.
बबन मिश्र, जिला सहकारिता पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement