आरा (भोजपुर ) : चर्चित सेक्स रैकेट मामले में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह पॉस्को के विशेष जज आरके सिंह ने सोमवार को फरार चल रहे संदेश के राजद विधायक अरुण यादव का कोर्ट में 24 फरवरी को हाजिर कराने के लिए विधानसभा अध्यक्ष व सचिव को फिर से पत्र भेजने का आदेश दिया है.
Advertisement
विस अध्यक्ष व सचिव को कोर्ट ने फिर भेजा पत्र
आरा (भोजपुर ) : चर्चित सेक्स रैकेट मामले में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह पॉस्को के विशेष जज आरके सिंह ने सोमवार को फरार चल रहे संदेश के राजद विधायक अरुण यादव का कोर्ट में 24 फरवरी को हाजिर कराने के लिए विधानसभा अध्यक्ष व सचिव को फिर से पत्र भेजने का आदेश […]
पॉस्को के विशेष लोक अभियोजक सरोज कुमारी ने बताया कि इसके पूर्व में कोर्ट ने राजद विधायक अरुण यादव को कोर्ट में उपस्थित कराने के लिए विधानसभा अध्यक्ष व सचिव को सूचना पत्र भेजा था. लेकिन राजद विधायक अरुण यादव कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए, जिसके बाद यह आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश पर विधायक अरुण यादव की चल व अचल संपत्ति कुर्क की जा चुकी है.
लेकिन, अब तक राजद विधायक अभी तक फरार चल रहे हैं. गौरतलब है कि एक नाबालिग के साथ गलत काम करने के मामले में राजद विधायक अरुण यादव का नाम आया था. पीड़िता का बयान कोर्ट में दर्ज होने के बाद राजद विधायक पर मामला गठित किया गया था. लेकिन, वे फरार चल रहे हैं. इस स्थिति में कोर्ट ने विस अध्यक्ष व सचिव को नोटिस पत्र भेजने का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement