23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद रमेश पंचतत्व में विलीन, पिता ने दी मुखाग्नि

आरा/पटना : भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड की बभनिआंव पंचायत के देव टोला गांव में गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के बारामुला में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान रमेश रंजन का अंतिम संस्कार हुआ. जवान के पिता राधा मोहन सिंह ने मुखाग्नि दी. शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए देव टोला सहित पूरे इलाके से लोगों की […]

आरा/पटना : भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड की बभनिआंव पंचायत के देव टोला गांव में गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के बारामुला में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान रमेश रंजन का अंतिम संस्कार हुआ.
जवान के पिता राधा मोहन सिंह ने मुखाग्नि दी. शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए देव टोला सहित पूरे इलाके से लोगों की भीड़ जुटी थी. वहीं, रमेश रंजन का पार्थिव शरीर गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा. यहां पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर अपर मुख्य सचिव गृह आमिर सुबहानी, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, सीआरपीएफ के पुलिस उप महानिदेशक ओमकार सिंह चरक व मो हसनैन, डीएम कुमार रवि, एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, सीआरपीएफ के कमांडेंट पंकज वर्मा आदि ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी. इधर, राज्यपाल फागू चौहान ने भी शहीद सीआरपीएफ जवान रमेश रंजन को गुरुवार को श्रद्धांजलि दी है. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य सभी नेताओं ने शहीद जवान को नमन किया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा है कि रमेश रंजन भारत माता के वीर सपूत थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें