10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैन कॉलेज पूर्ववर्ती छात्र संघ का सम्मेलन एक फरवरी को

आरा : जैन कॉलेज पूर्ववर्ती छात्र संघ के कार्यसमिति एवं आमंत्रित सदस्यों की एक बैठक गांधीनगर में हुई. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व प्राचार्य प्रो पारसनाथ सिंह ने की. कार्यवाही की जानकारी देते हुए संघ के महासचिव डॉ शशि कुमार सिंह ने बताया कि एक फरवरी को जैन कॉलेज सभागार संघ का 20 वां […]

आरा : जैन कॉलेज पूर्ववर्ती छात्र संघ के कार्यसमिति एवं आमंत्रित सदस्यों की एक बैठक गांधीनगर में हुई. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व प्राचार्य प्रो पारसनाथ सिंह ने की. कार्यवाही की जानकारी देते हुए संघ के महासचिव डॉ शशि कुमार सिंह ने बताया कि एक फरवरी को जैन कॉलेज सभागार संघ का 20 वां सम्मेलन आयोजित किया जायेगा.

सम्मेलन में परिचर्चा का विषय भारत में शिक्षा और सरकार होगा. इसी विषय से संबंधित एक स्मारिका का प्रकाशन भी उक्त अवसर पर किया जायेगा.
उक्त सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व मुख्य न्यायाधीश और पूर्ववर्ती छात्र जस्टिस यूपी सिंह करेंगे. सम्मेलन में भाग लेने के लिए देश- विदेश से सैकड़ों पूर्ववर्ती छात्रों को आमंत्रित किया गया है, जो जहां पदस्थापित हैं, वे वहां जैन कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं. वहीं, ख्याति प्राप्त गजल गायक डॉ शंकर प्रसाद, जो पूर्वर्ती छात्र भी हैं, गजल गायन प्रस्तुत करेंगे.
डॉ सिंह ने बताया कि विगत 19 वर्षों से जैन कॉलेज का पूर्ववर्ती छात्र संघ अपना सम्मेलन भव्य रूप में तथा सफलतापूर्वक आयोजित करते रहा है. सम्मेलन की तैयारी भी बड़े पैमाने पर की जा रही है. सम्मेलन में भाग लेनेवाले पूर्ववर्ती छात्रों का पंजीकरण का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है. इसके लिए दो मोबाइल नंबर 9431052268, 9431649089 जारी किये गये हैं.
बैठक में प्रो पशुपतिनाथ सिंह, प्रो नंदजी दुबे, प्रो राम सिंह, प्रो पारस राय, प्रो बलराम सिंह, प्रो शिव लखन सिंह, कमांडेंट आरके सिंह, आलोक चंद जैन, प्रो बलराज ठाकुर, डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ कुमार कौशलेंद्र, चतुरानन ओझा, डॉ मनोज कुमार द्विवेदी, देवेंद्र प्रसाद यादव एडवोकेट, शशिकांत तिवारी, जितेंद्र शुक्ला, गुंजन कुमार, सुनील कुमार, सुशील कुमार शर्मा आदि भाग लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें