आरा : तरारी थाना क्षेत्र के धनगांवा गांव में बुधवार को हुई छात्र अंकित सिंह की हत्या के मामले में चार नामजद सहित 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक के दादा धनंजय सिंह के दिये गये आवेदन में धर्मेंद्र राम तथा उसके तीनों बेटों सहित 15 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है.
साथ ही पुलिस घटना में प्रयुक्त हथियार कारबाइन की भी जांच शुरू कर दी है. पुलिस को शक है कि उक्त कारबाइन पुलिस से कही लूटा गया तो नहीं है. इस घटना को लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. कयास लगाया जा रहा है कि तरारी थाना क्षेत्र के बड़का गांव में नक्सलियों द्वारा पुलिस के हथियार लूटे गये थे. वहीं, बक्सर जिले के राजपुर गांव में भी नक्सलियों द्वारा हथियार लूटे गये थे. पुलिस इसे उस घटना से भी जोड़कर जांच कर रही है.
साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उक्त कारबाइन धर्मेंद्र राम के पास कैसे आया. इसके कनेक्शन की जांच की जा रही है. बता दें कि तरारी थाना क्षेत्र के धनगांवा गांव में मकर संक्रांति के दिन मृतक अंकित सिंह का छोटा भाई विशाल तथा धर्मेंद्र राम का बेटा पवन दोनों मेला देखने के लिए तरारी गये हुए थे.
इसी बीच दोनों की बाइक की आमने-सामने में टक्कर हो गयी. इसको लेकर दो पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना भी हुई. हालांकि बाइक में क्षतिपूर्ति का पैसा देने का भी विशाल के पिता ने आश्वासन दिया था.
बुधवार की सुबह धर्मेंद्र राम हथियार लेकर अपने लोगों के साथ विशाल के दरवाजे पर चढ़ गया. जहां विशाल के बड़े भाई अंकित को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद वह भागने लगा. इसी बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी जान बचायी.
इस घटना में धर्मेंद्र राम बुरी तरह जख्मी हो गया है, जिसका इलाज पटना में चल रहा है. घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है. पुलिस मौके पर नजर बनायी हुई है. घटना के बाद धनगांवा गांव पहुंचे कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शांति बनाने की अपील की.
वहीं घटना के बाद बरामद कारबाइन व कारतूस के मामले में तरारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के बयान पर अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस घटना के बाद तरारी के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ सुनील पांडेय गुरुवार को पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दिये और शांति बनाने की अपील की.
हत्या में इस्तेमाल की गयी कारबाइन कहीं लूट की तो नहीं, पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही है जांच
तरारी थाना क्षेत्र के धनगांवा गांव में बुधवार की सुबह कारबाइन से गोली मारकर की गयी थी छात्र की हत्या
ग्रामीणों की पिटाई से जख्मी आरोपित का पटना में चल रहा इलाज
