21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर के धक्के से युवक की मौत

आरा/उदवंतनगर : जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव के समीप ब्रह्म स्थान के सामने बाइक और ट्रैक्टर के आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं, दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल भेजा गया. मृतक की पहचान […]

आरा/उदवंतनगर : जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव के समीप ब्रह्म स्थान के सामने बाइक और ट्रैक्टर के आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर हो गयी.

वहीं, दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल भेजा गया. मृतक की पहचान गड़हनी थाना क्षेत्र के बगंवा गांव निवासी शिवचंद साह के 19 वर्षीय पुत्र राजकुमार साह के रूप में की गयी. इस घटना में अनिल कुमार गुप्ता का 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार जख्मी हो गया.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह करीब 5:30 बजे गड़हनी थाना क्षेत्र के बगंवा गांव निवासी शिवचंद साह का 19 वर्षीय पुत्र राजकुमार साह तथा अनिल कुमार गुप्ता का 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार बाइक से आरा ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे. कुहासा होने के कारण गाड़ी चलाना कठिन था. कसाप ब्रह्म स्थान के समीप किसी गाड़ी का ओवरटेक कर रहे थे कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गये.
ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि बाइकचालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तथा उसका दूसरा साथी गंभीर रूप में घायल हो गया, जिसे ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. ट्रैक्टरचालक गाड़ी छोड़ कर भागने में सफल रहा. खबर परिजनों के लिए आफत की थी. उनका संसार लूट चुका था.
परिजनों सहित अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा सड़क को जाम कर दिया. जाम से आवागमन पूर्णतया बाधित रहा. सड़क जाम लगभग चार घंटे तक जारी रहा. इस दौरान शव को सड़क पर रखकर जाम किया गया. मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी डाॅ पूनम सिन्हा की पहल पर जाम टूटा. आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे.
अंचलाधिकारी ने सौंपा चार लाख का चेक : उदवंतनगर अंचलाधिकारी डाॅ पूनम सिन्हा ने सड़क जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझने-बुझाने का प्रयास किया. मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन सड़क जाम हटाने को तैयार नहीं थे.
अंचलाधिकारी उदवंतनगर ने बगवां पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद सिंह की उपस्थिति में चार लाख रुपये का चेक मृतक के परिजनों को सौंपा. चार लाख के अलावा गड़हनी बीडीओ द्वारा बीस हजार का पारिवारिक लाभ का चेक दिया गया. साथ ही बगवां मुखिया द्वारा कबीर अंत्येष्टि के लिए तीन हजार रुपये दिया गया.
भीड़ ने गड़हनी सीओ पर निकाली भड़ास : गड़हनी सीओ के रवैये से सड़क जाम कर रहे आक्रोशित सीओ को खरी खोटी सुनाई. सड़क जाम कर रहे लोग गड़हनी प्रखंड क्षेत्र के बगवां गांव के रहनेवाले होने के कारण आपदा के तहत गड़हनी सीओ से चार लाख की राशि भुगतान करने की मांग पर अड़े थे, लेकिन सीओ का व्यवहार देख भड़क उठे. बाध्य होकर गड़हनी सीओ को घटनास्थल से हटना पड़ा.
बीए का छात्र था मृत राजकुमार : कसाप गांव के समीप सड़क हादसे में मरनेवाला बीए का छात्र था. वह अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था. वहीं, हादसे में घायल प्रिंस आइएसी का छात्र है. दोनों बाइक से आरा ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे कि अचानक तेज गति से आ रही ट्रैक्टर से टकरा गये, जहां घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घर में मातमी सन्नाटा पसर गया.
कसाप पंचायत के सरपंच की सूझबूझ ने युवक की बचायी जान : मंगलवार की सुबह हुई सड़क हादसे में जख्मी युवक की जान कसाप पंचायत के सरपंच लाल बहादुर सिंह की सूझबूझ से बची. हादसे के तुरंत बाद सरपंच माॅर्निंगवाक करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी युवक को गोद में उठाया तथा एक गाड़ी रोककर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. तब जाकर घायल प्रिंस की जान बची.
ट्रक-पिकअप में टक्कर, बाल-बाल बचे चालक
संदेश. ठंड और घने कोहरे के कारण मंगलवार की सुबह स्टेट हाइवे- 81 नासरीगंज-सकड्ड़ी सड़क पर खंडोल के बधार में आमने-सामने ट्रक और पिकअप वैन की जोरदार टक्कर में पिकअप वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. जबकि दोनों वाहनों के चालक बाल-बाल बच गये और वाहन छोड़कर फरार हो गये.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को अहले सुबह पिकअप गाड़ी का चालक फुलाड़ी दूध संग्रह केंद्र से डेयरी का दूध लाने के लिए स्टेट हाइवे 81 नासरीगंज-सकड्ड़ी सड़क से प्रतिदिन की तरह जा रहा था.
फुलाड़ी एवं खंडोल के बधार में प्रवेश किया कि संदेश से अजीमाबाद की ओर जा रहे ट्रक के ठंड एवं घना कोहरा होने के कारण एक दूसरे से जोरदार टक्कर हो गयी. जानकारी के अनुसार ट्रक एवं पिकअप के चालक बाल-बाल बच गये हैं. दोनों चालक अपने-अपने वाहन को छोड़कर फरार हो गये.
ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालक जख्मी
अगिआंव. पवना थाना क्षेत्र के डीहरा-बिछियांव गांव की सड़क पर एक नाबालिग ट्रैक्टरचालक ने 13 वर्षीय बालक को चपेट में ले लिया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. जख्मी हालत में बालक को बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया.
बच्चे की पहचान बिछियांव गांव निवासी रमाकांत राम के पुत्र करण कुमार उर्फ लरु के रूप में हुई. इसके बाद मौके पर पवना थाना पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चालक संदेश थाना के त्रिकोल गांव का रहनेवाला उपेंद्र कुमार है, जो नाबालिग है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें