20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीविष्णु महायज्ञ के लिए संकल्प के साथ िकया गया ध्वजारोहण

आरा : परम पूज्य त्रिकालदर्शी परमसिद्ध संतश्री देवराहाशिवनाथ दास जी महाराज के नेतृत्व में देवराहा धाम सिअरुआ में श्रीदेवराहा बाबा के महाप्रयाण दिवस पर आयोजित होनेवाले श्रीविष्णु महायज्ञ के लिए शुक्रवार को संकल्प के साथ एक भव्य ध्वजारोहण किया गया. बताते चलें कि यह महायज्ञ 19 जून से 23 जून तक चलेगा. संत देवराहाशिवनाथ दासजी […]

आरा : परम पूज्य त्रिकालदर्शी परमसिद्ध संतश्री देवराहाशिवनाथ दास जी महाराज के नेतृत्व में देवराहा धाम सिअरुआ में श्रीदेवराहा बाबा के महाप्रयाण दिवस पर आयोजित होनेवाले श्रीविष्णु महायज्ञ के लिए शुक्रवार को संकल्प के साथ एक भव्य ध्वजारोहण किया गया. बताते चलें कि यह महायज्ञ 19 जून से 23 जून तक चलेगा. संत देवराहाशिवनाथ दासजी महाराज के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रीविष्णु महायज्ञ के निमित ध्वजारोहण किया गया.

अपार श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए संतश्री ने कहा कि जप यज्ञ की तरह ही वैदिक यज्ञ श्रेष्ठ हैं. वेदों में जगत की उत्पत्ति यज्ञ से ही बताया गया है. यज्ञ से ही प्रजा का पालन होता है. श्रीविष्णु महायज्ञ की परंपरा अनादिकाल से चली आ रही है. श्रीविष्णु जन्म ग्रहण नहीं करते, बल्कि प्रगट होते हैं.
यज्ञ के माध्यम से वह प्रजा के पालनार्थ अन्न की उत्पत्ति के लिए समस्त अव्यय को उत्पन्न करते हैं. कलिकाल में धीरे-धीरे वैदिक यज्ञ की परंपरा खत्म होती जा रही है. जरूरत है कि आचार्यगण प्रजा के समस्त कष्टों को हरनेवाली व प्रजा का पालन करनेवाली इस पवित्र यज्ञ की परंपरा को खत्म होने से बचाएं. बताते चलें कि इस महायज्ञ में बिहार के साथ-साथ संपूर्ण भारत से भक्तों की भारी भीड़ उमडेगी.
वहीं, इस महायज्ञ में साधु-संत मुख्य आकर्षण के केंद्र होंगे. इस अवसर पर खगड़िया, आलमनगर, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बलिया, गाजीपुर, मऊ, वाराणसी, बक्सर, रोहतास, कैमूर, भोजपुर आदि जगहों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तगण पधारे थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel