आरा/सरैंया : जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव के असम राइफल्स में तैनात जवान के बेटे की अपहरण कर झारखंड के जमशेदपुर में हत्या कर दी गयी है. मौत की खबर सुन पूरे गांव में शोक व्याप्त है.
जानकारी के अनुसार स्थानीय गांव निवासी असम राइफल्स में तैनात जवान विनोद राय अपने परिवार के साथ जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के गदडा गांधीनगर में घर बनाकर रहते हैं. शुक्रवार के दिन अपराधियों ने उनके बेटे का अपहरण कर लिया था, जिसके बाद अपहृत के बड़े भाई चंदन कुमार राय के मोबाइल पर फोन कर पांच लाख की फिरौती मांगी गयी थी.
भाई को बचाने के लिए बड़ा भाई अपहरणकर्ताओं द्वारा बुलाये गये विभिन्न ठिकानों पर दौड़ता रहा. इसी बीच अपहरणकर्ताओं ने पत्थरों से मारकर बच्चे की हत्या कर शव को जादूगोड़ा इलाके के बवनाडीह क्षेत्र की झाड़ियों में फेंक दिया गया था, जिसका शव झारखंड पुलिस ने शनिवार को बरामद किया था. मृतक पंकज घाटशिला के मां रंकिनी आइटीआइ संस्थान में द्वितीय वर्ष का छात्र था. इस घटना की खबर जैसे ही बबुरा पहुंची गांव के लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी है.
