20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुनीलाल राम दबे-कुचले गरीबों की थे आवाज, उनका जाना दुखद

आरा : भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री मुनीलाल राम के निधन पर जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा की गयी. अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह ने की. सभा में उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर दो मिनट का मौन रखा गया व उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. वक्ताओं ने कहा […]

आरा : भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री मुनीलाल राम के निधन पर जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा की गयी. अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह ने की. सभा में उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर दो मिनट का मौन रखा गया व उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. वक्ताओं ने कहा कि मुनीलाल राम सासाराम लोकसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार सांसद 1996, 98,99 में रहे तथा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में मंत्री परिषद के सदस्य बने.

इसके पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी रहे थे तथा दबे कुचले गरीब,आदिवासी समाज के आवाज के रूप में उभरे थे.धनबाद का जिलाधिकारी रहते हुए उन्होंने औद्योगिक इकाइयों की स्थापना कराई तथा दत्तोपंत ठेंगड़ी से प्रभावित होकर मजदूरों के हक की लड़ाई भी लड़े.बचपन से ही मेधावी मुनीलाल राम जीवन के हर एक संघर्ष में चमके. सामाजिक, राजनीतिक जीवन बेदाग बनाये रखे. उनके निधन से भाजपा भोजपुर क्षेत्र के लोगों के लिए अपूर्ण क्षति हुई है.
श्रद्धांजलि सभा में राणा प्रताप सिंह,हरेंद्र पांडेय ,राजकुमार कुशवाहा, संजय सिंह ,रमेश कुमार सिन्हा उर्फ कर्ण,शकुंतला देवी, अजय सिंह, प्रेम पंकज उर्फ ललन, संजीव पांडेय, अनिल कुमार पांडेय, संजय तिवारी, संजय कुमार सिंह , कुमार गौतम, लव पांडेय, हरेराम चंद्रवंशी, दीपक कुमार,भुनेश्वर ठाकुर, निलेश कुमार जैन, अरुण कुमार सिन्हा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे. वहीं प्रदेश के पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मुनि लाल के निधन पर शोक व्यक्त किया व कहा कि उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन में पूर्ण क्षति हुई है. राजनेता के साथ कर्मठ पदाधिकारी थे. अत्यंत संवेदनशील व्यक्तित्व के धनी थे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री के निधन पर जताया शोक
पीरो. देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरीय नेता मुन्नीलाल राम के आकस्मिक निधन पर भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है. शोक प्रकट करते हुए भाजपा के प्रदेश नेता मदन स्नेही, दुर्गा राज, सच्चिदानंद प्रसाद, विनोद सिंह, पार्टी के पीरो नगर अध्यक्ष रवि केसरी, संजय गुप्ता, भीम ओझा, ब्रजेश कुमार सिंह, अभाविप के छोटू सिंह, राजन कुमार समेत कई अन्य लोगों ने कहा कि मुन्नीलाल राम भाजपा के वरिष्ठ नेता होने के साथ ही आम कार्यकर्ताओं में भी काफी लोकप्रिय थे. वे हमेशा पार्टी की मजबूती के लिए प्रयासरत रहने के साथ आम कार्यकर्ताओं को मान सम्मान देने में भी आगे रहते थे.
उनके निधन से पार्टी को जो क्षति हुई है, उसे जल्द पूरा नहीं किया जा सकता. पीरो में आयोजित एक शोक सभा में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel