संदेश : भारतीय क्रांति वीर पार्टी के महिला-पुरुष कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रखंड मुख्यालय पर महासंग्राम का आयोजन किया गया. 15 नवंबर को भारतीय क्रांति वीर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैद्यराज कृष्ण पासवान अपने समर्थकों के द्वारा आरटीपीएस कार्यालय में तालाबंदी कर कर्मियों को बंधक बनाने, कार्यालय में तोड़फोड़ करने के आरोप में बीडीओ विंदु कुमार के द्वारा स्थानीय संदेश थाने में उनके खिलाफ खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसके बाद 19 दिसंबर को वैद्यराज पासवान को गिरफ्तार कर जेल दिया गया था.
Advertisement
भारतीय क्रांति वीर पार्टी की प्रखंड मुख्यालय पर नारेबाजी
संदेश : भारतीय क्रांति वीर पार्टी के महिला-पुरुष कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रखंड मुख्यालय पर महासंग्राम का आयोजन किया गया. 15 नवंबर को भारतीय क्रांति वीर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैद्यराज कृष्ण पासवान अपने समर्थकों के द्वारा आरटीपीएस कार्यालय में तालाबंदी कर कर्मियों को बंधक बनाने, कार्यालय में तोड़फोड़ करने के आरोप में बीडीओ विंदु कुमार […]
उसी के विरोध में सोमवार को प्रखंड मुख्यालय संदेश पर कार्यकर्ताओं ने महासंग्राम का आयोजन कर वैद्यराज कृष्ण पासवान पर से झूठे मुकदमा वापस लेने, अविलंब रिहा करने, सुखाड़ राशि का भुगतान करने, राशन कार्ड बनाने, शौचालय निर्माण में हुई धांधली की जांच कराने सहित विभिन्न मांगों को लेकर महासंग्राम का आयोजन किया गया.
बाद में कार्यकर्ताओं ने सीओ एवं बीडीओ की अनुपस्थिति पर कुछ देर के लिए थाना गेट पर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. जिस पर थानाध्यक्ष सुदेह कुमार ने कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया. महासंग्राम का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, संचालन रवि कुमार कुशवाहा ने किया. इस अवसर पर तेजबल चौधरी, राजदेव पासवान, शुक्ला दास, चंदन कुमार, दशरथ प्रसाद, रामबदन, राहुल कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement